27.1 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

राजस्थान स्कूल भवन हादसा: राहुल गांधी ने मामले की जांच एवं दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की

Newsराजस्थान स्कूल भवन हादसा: राहुल गांधी ने मामले की जांच एवं दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की

नयी दिल्ली, 26 जुलाई (भाषा) कांग्रेस ने राजस्थान के झालावाड़ में एक सरकारी स्कूल की इमारत का एक हिस्सा ढहने से हु‍ई सात बच्चों की मौत को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा और राहुल गांधी ने मामले की जांच किए जाने एवं दोषियों को कड़ी सजा दिए जाने की मांग की।

यह घटना जिले के मनोहरथाना ब्लॉक के पीपलोदी सरकारी स्कूल में हुई। बच्चे सुबह की प्रार्थना के लिए इकट्ठा हो रहे थे तभी छठी और सातवीं कक्षा की छत गिरने से इमारत का एक हिस्सा ढह गया, जिसमें लगभग 35 बच्चे दब गए। इस हादसे में सात बच्चों की मौत हो गई जबकि 27 लोग घायल हो गए।

इस हादसे में कान्हा (छह), पायल (12), हरीश (आठ), प्रियंका (12), कुंदन (12), कार्तिक और मीना (12) की मौत हो गई।

कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक ‘पोस्ट’ में कहा कि राजस्थान के झालावाड़ में सरकारी स्कूल की छत गिरने से कई मासूम बच्चों की जान चले जाना ‘‘बेहद पीड़ादायक और शर्मनाक’’ घटना है।

उन्होंने कहा, ‘‘शिकायतें मिलने के बावजूद जो सरकार देश के भविष्य- हमारे बच्चों के विद्यालयों की छत की मरम्मत नहीं करवा सकती, वह ‘विकसित भारत’ के बड़े-बड़े सपने दिखाती है।’’

खरगे ने कहा कि बीते दिन की एक खबर के मुताबिक, दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के एक स्कूल में इतना पानी भर गया कि खुद शिक्षकों को नर्सरी के बच्चों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाना पड़ा।

उन्होंने कहा कि आज खबर आई है कि जोधपुर में एक स्कूल का भवन इतना जर्जर हो गया है कि बच्चे नीम के पेड़ के नीचे पढ़ने को मजबूर हैं।

See also  EuroKids Launches Awesome August: Nurturing Culture, Creativity & Childhood Bonds

खरगे ने कहा, ‘‘विकास की लंबी-चौड़ी डींगें हांकने वाली भाजपा ने देश का बेड़ा गर्क कर दिया है। पुल गिरना, रेल दुर्घटना, नयी बनी सड़कों में दरार आना, उद्घाटन के बाद महान विभूतियों की प्रतिमाओं का खंडित हो जाना, ये सब आम बात हो गई हैं।’’

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘भाजपा का ध्यान केवल एक ही जगह केंद्रित है- सत्ता की भूख!’’

पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इस घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा।

उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘राजस्थान के झालावाड़ में सरकारी स्कूल की छत गिरने से कई मासूम बच्चों की मौत और कई अन्य का घायल होना बेहद दुखद और चिंताजनक है।’’

गांधी ने कहा, ‘‘मीडिया में जारी खबरों के मुताबिक, जर्जर विद्यालयों की शिकायतों को सरकार ने अनदेखा किया जिसके कारण इन मासूमों की जान चली गई। इनमें से अधिकांश बच्चे बहुजन समाज के थे। क्या भाजपा सरकार के लिए उनकी जान की कोई कीमत नहीं है?’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस घटना की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए।’’

कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने कहा कि राजस्थान के झालावाड़ में एक स्कूल की छत गिरने से कई मासूम बच्चों की मौत और कई के घायल होने का समाचार अत्यंत दुखद है।

उन्होंने कहा, ‘‘खबरों के मुताबिक, जर्जर भवन को लेकर गंभीर लापरवाही ने मासूमों की जान ले ली। मामले की त्वरित जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।’’

भाषा प्रीति सिम्मी

सिम्मी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles