27.7 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

सड़क दुर्घटना में आंध्र प्रदेश पुलिस के दो डीएसपी की मौत

Newsसड़क दुर्घटना में आंध्र प्रदेश पुलिस के दो डीएसपी की मौत

हैदराबाद, 26 जुलाई (भाषा) तेलंगाना में हैदराबाद के पास शनिवार को एक कार के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से दो पुलिस उपाधीक्षकों (डीएसपी) की मौत हो गई जबकि पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी समेत दो अन्य घायल हो गये। यह जानकारी पुलिस ने दी।

पुलिस के अनुसार पुलिस अधिकारी आधिकारिक काम से कार से विजयवाड़ा से हैदराबाद आ रहे थे। पुलिस के अनुसार हैदराबाद के पास चौटुप्पल में कार के आगे चल रहे एक वाहन के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिये और उस वाहन से टक्कर होने से बचाने के प्रयास में कार डिवाइडर से टकरा गई।

पुलिस के अनुसार, डिवाइडर से टकराने के बाद कार सड़क के दूसरी ओर जा गिरी और सामने से आ रहे एक अन्य वाहन ने उसे टक्कर मार दी।

पुलिस के अनुसार इस हादसे में आंध्र प्रदेश पुलिस की गुप्तचर सुरक्षा इकाई में कार्यरत दो उपाधीक्षकों की मौत हो गई जबकि एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) और वाहन चालक घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार घायलों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।

भाषा

राखी अमित

अमित

See also  एनबीई ने नीट-पीजी परीक्षा तीन अगस्त को आयोजित करने के लिए न्यायालय से अनुमति मांगी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles