25.7 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

हत्या के दोषी को वीयूर जेल स्थानांतरित किया गया, कन्नूर जेल से हो गया था फरार

Newsहत्या के दोषी को वीयूर जेल स्थानांतरित किया गया, कन्नूर जेल से हो गया था फरार

कन्नूर (केरल), 26 जुलाई (भाषा) केरल में 2011 के सौम्या हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काट रहा गोविंदाचामी को कन्नूर केंद्रीय जेल से भागने की घटना के एक दिन बाद शनिवार को राज्य के त्रिशूर जिला स्थित वीयूर केंद्रीय कारागार में स्थानांतरित कर दिया गया।

पुलिस ने बताया कि गोविंदाचामी उर्फ गोविंदस्वामी (41) को वीयूर जेल स्थानांतरित करने का आदेश शुक्रवार देर रात आया लेकिन उसे शनिवार सुबह भारी सुरक्षा के बीच त्रिशूर ले जाया गया।

गोविंदाचामी शुक्रवार तड़के करीब 4:15 बजे से 6:30 बजे के बीच कन्नूर केंद्रीय जेल से फरार हुआ था और सुबह लगभग साढ़े नौ बजे शहर की सीमा के भीतर उसे पकड़ लिया गया।

जेल से भागने के मामले में एक प्राथमिकी दर्ज की गई और उसे एक न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

घटना के बाद कन्नूर केंदीय जेल के तीन अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। ऐसे आरोप हैं कि गोविंदाचामी के फरार होने में जेल के भीतर से मदद मिली थी।

विपक्षी कांग्रेस ने इस घटना को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा और सरकार को ‘अक्षम’ करार दिया। कांग्रेस ने दावा किया कि दोषी को जेल से भागने के लिए ‘भीतर से ही मदद’ मिली थी। पार्टी ने इस मामले की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) जांच की मांग की।

शोरनूर के पास मंजक्कड़ की 23 वर्षीय सौम्या से एक फरवरी 2011 को एर्नाकुलम से शोरनूर जा रही एक यात्री ट्रेन में अकेले सफर करते समय गोविंदाचामी ने कथित तौर पर बलात्कार किया था और उसकी हत्या कर दी थी।

See also  ईआईएल ने छोटे मॉड्यूलर रिएक्टर के विकास में सेवाएं देने को एनपीसीआईएल के साथ किया समझौता

गोविंदाचामी को इस मामले में दोषी ठहराया गया था।

भाषा राखी अमित

अमित

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles