24.7 C
Jaipur
Tuesday, September 2, 2025

अमेरिका में न्यायाधीश ने जन्मजात नागरिकता खत्म करने के ट्रंप के आदेश पर रोक लगाई

Newsअमेरिका में न्यायाधीश ने जन्मजात नागरिकता खत्म करने के ट्रंप के आदेश पर रोक लगाई

बोस्टन, 26 जुलाई (एपी) अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे माता-पिता के बच्चों को मिलने वाली जन्मजात नागरिकता पर प्रतिबंध लगाने के ट्रंप प्रशासन के फैसले पर शुक्रवार को एक संघीय न्यायाधीश ने रोक लगा दी।

जून में उच्चतम न्यायालय के एक महत्वपूर्ण फैसले के बाद से तीसरी बार किसी न्यायालय ने ट्रंप प्रशासन के आदेश पर रोक लगाई है।

अमेरिकी जिला न्यायाधीश लियो सोरोकिन ने यह फैसला सुनाया।

इससे पहले दस से अधिक राज्यों ने अदालत में कहा कि ट्रंप का जन्मजात नागरिकता आदेश स्पष्ट रूप से असंवैधानिक है। उम्मीद की जा रही है कि यह मामला जल्द ही देश के उच्चतम न्यायालय में वापस जाएगा।

न्यू जर्सी के अटॉर्नी जनरल मैथ्यू प्लैटकिन ने एक बयान में कहा कि वह इस बात से खुश हैं कि जिला अदालत ने राष्ट्रपति ट्रंप के घोर असंवैधानिक जन्मजात नागरिकता आदेश को कहीं भी प्रभावी होने से रोक दिया है।

उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका में जन्मे बच्चे अमेरिकी हैं। राष्ट्रपति एक कलम से कानूनी नियम को नहीं बदल सकते।”

एपी जोहेब नेत्रपाल

नेत्रपाल

See also  उत्तराखंड में कुमाऊं क्षेत्र के कुछ हिस्सों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles