24.7 C
Jaipur
Tuesday, September 2, 2025

केरल: मुख्यमंत्री ने सौम्या हत्याकांड के दोषी के जेल से फरार होने के मामले की जांच के आदेश दिये

Newsकेरल: मुख्यमंत्री ने सौम्या हत्याकांड के दोषी के जेल से फरार होने के मामले की जांच के आदेश दिये

तिरुवनंतपुरम, 26 जुलाई (भाषा) केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने 2011 के चर्चित सौम्या हत्याकांड मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे कुख्यात अपराधी गोविंदाचामी के कन्नूर केंद्रीय कारागार से फरार होने की घटना का शनिवार को विस्तृत जांच करने का आदेश दिया।

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, केरल उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) सी.एन. रामचंद्रन नायर और राज्य के पूर्व पुलिस प्रमुख जैकब पुन्नूस विशेष जांच करेंगे।

विजयन ने कहा कि यह जांच मौजूदा पुलिस जांच और विभागीय जांच के अतिरिक्त होगी। उन्होंने कन्नूर केंद्रीय कारागार में हुई घटना को ‘अत्यंत गंभीर’ बताया और विस्तृत जांच तथा कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता पर बल दिया।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि मौजूदा जांच शीघ्रता से पूरी की जाए।

यहां जारी विज्ञप्ति के मुताबिक एक उच्च स्तरीय बैठक में विजयन ने जेल सुरक्षा को मजबूत करने के लिए कई निर्देश दिए, जिनमें अगले तीन महीनों के भीतर राज्य की सभी चार प्रमुख कारागारों में बिजली की बाड़ को पूरी तरह से चालू करना और विस्तृत निगरानी के लिए कृत्रिम मेधा आधारित सीसीटीवी कैमरे लगाना शामिल है।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि एक ही कारागार में पांच वर्ष से अधिक समय तक सेवा करने वाले कर्मचारियों को स्थानांतरित किया जाए, ताकि लंबे समय तक तैनाती से उत्पन्न होने वाली समस्याओं को रोका जा सके तथा कारागारों के भीतर खुफिया जानकारी जुटाने के प्रयासों को बढ़ाया जा सके।

विज्ञप्ति के मुताबिक अन्य निर्णयों में उच्च जोखिम वाले कैदियों को अंतरराज्यीय स्थानांतरण पर विचार करना, जेलों में वीडियो कॉन्फ्रेंस प्रणाली को मजबूत करना और कैदियों के लिए सुविधाओं में सुधार करना शामिल है।

See also  कौशांबी के अधेड़ व्यक्ति ने जहर खाकर खुदकुशी की

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि मौजूदा कारागारों में भीड़भाड़ की समस्या से निपटने के लिए एक नई कारागार की आवश्यकता है। कोट्टयम और पत्तनमथिट्टा जिलों में नई जेल के लिए भूमि की पहचान करने के प्रयास किए जाएंगे।

गोविंदाचामी उर्फ गोविंदस्वामी (41) शुक्रवार सुबह 4.15 से 6.30 बजे के बीच कन्नूर केंद्रीय कारागार से फरार हो गया और सुबह करीब 9.30 बजे शहर की सीमा में उसे फिर से पकड़ लिया गया। घटना के बाद उसे शनिवार को त्रिशूर की वियूर केंद्रीय कारागार स्थानांतरित कर दिया गया।

शोरनूर के पास मंजक्कड़ की 23 वर्षीय सौम्या से एक फरवरी 2011 को एर्नाकुलम से शोरनूर जा रही एक यात्री ट्रेन में सफर करते समय गोविंदाचामी ने कथित तौर पर बलात्कार किया और उसकी हत्या कर दी थी।

भाषा धीरज प्रशांत

प्रशांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles