29.7 C
Jaipur
Friday, August 29, 2025

प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत छत्तीसगढ़ में दोगुनी सब्सिडी से सौर ऊर्जा और भी सस्ती

Newsप्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत छत्तीसगढ़ में दोगुनी सब्सिडी से सौर ऊर्जा और भी सस्ती

रायपुर, 26 जुलाई (भाषा) घरों में सौर ऊर्जा उपलब्ध कराने और बिजली बिल कम करने के उद्देश्य से शुरू की गई प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, केंद्र और राज्य सरकारों की सब्सिडी के कारण छत्तीसगढ़ में उपभोक्ताओं की पसंद बनती जा रही है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने बताया कि छतों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने को और अधिक किफायती बनाने के लिए, केंद्र सरकार 78 हजार रुपये तक की सब्सिडी दे रही है। जबकि छत्तीसगढ़ सरकार ने हाल ही में 30 हजार रूपए तक की अतिरिक्त सब्सिडी की घोषणा की है।

अधिकारियों ने बताया कि इस दोहरे लाभ से घरों में सौर ऊर्जा प्रणाली लगाने की कुल लागत में उल्लेखनीय कमी आ रही है।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य बिजली उत्पादन के क्षेत्र में एक नई दिशा की ओर बढ़ रहा है। ‘प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना’ के माध्यम से अब राज्य के घर सौर ऊर्जा से रोशन हो रहे हैं और रोजगार के साधन भी सृजित हो रहे हैं।

सक्ती ज़िले के डभरा निवासी अनिल कुमार साहू ने इस योजना के तहत तीन किलोवाट का रूफटॉप सोलर सिस्टम लगवाया है। अब वह इतनी बिजली पैदा करते हैं कि उनका मासिक बिल शून्य हो जाता है तथा अतिरिक्त बिजली ग्रिड को देकर आय भी अर्जित करते हैं।

ऊर्जा आत्मनिर्भरता पहल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आभार व्यक्त करते हुए, साहू ने इस योजना को आर्थिक रूप से लाभदायक और पर्यावरण के अनुकूल बताया।

See also  गुलामी के युग में भी भक्ति और शक्ति से तुलसीदास ने जाग्रत रखी जनचेतना : मुख्यमंत्री योगी

इस योजना की एक अन्य लाभार्थी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के मेटेपार गांव की निवासी स्वाति यादव ने अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाकर अपने घर को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बना लिया है।

उन्होंने अपने घर की छत पर दो किलोवाट का सोलर पैनल लगवाया है, जिससे अब उनका बिजली बिल शून्य हो गया है।

यादव ने बताया कि उन्हें हर महीने 3000 से 3200 रुपये का बिजली बिल देना पड़ता था। लेकिन अब इस योजना की बदौलत उन्हें पूरी राशि बचत के रूप में मिल रही है, जिससे उनके परिवार को आर्थिक रूप से बड़ी राहत मिली है।

उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत, उन्हें सरकार द्वारा 78 हजार रुपये की अनुदान राशि (सब्सिडी) प्रदान की गई, जिससे उनके लिए सौर पैनल स्थापित करना आसान और किफायती हो गया।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि पिछले महीने, राज्य मंत्रिपरिषद ने प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत उपभोक्ताओं को अपने घरों में सौर रूफटॉप संयंत्र स्थापित करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने को मंजूरी दी थी।

बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (सीएसपीडीसीएल) घरेलू उपभोक्ताओं के घरों में सौर रूफटॉप संयंत्र स्थापित करने के लिए केंद्रीय वित्तीय सहायता के अलावा उपभोक्ताओं को अतिरिक्त वित्तीय सहायता प्रदान करेगी, जो सौर संयंत्र की क्षमता (एक किलोवाट, दो किलोवाट, तीन किलोवाट और अधिक) के आधार पर अलग-अलग होगी।

बयान में कहा गया है कि एक किलोवाट के संयंत्र के लिए कुल 45 हजार रुपये (केंद्रीय सहायता के रूप में 30 हजार रुपये और राज्य सहायता के रूप में 15 हजार रुपये) प्रदान किए जाएंगे, जबकि तीन किलोवाट या उससे अधिक के संयंत्र के लिए सहायता 1,08,000 रुपये (केंद्रीय सहायता के रूप में 78 हजार रुपये और राज्य सहायता के रूप में 30 हजार रुपये) होगी।

See also  Swiggy and McDonald's Join Hands to Launch the revolutionary McDonald's Protein Plus Burgers exclusively on the Swiggy app

अधिकारियों ने बताया कि हाउसिंग सोसायटियों/आवासीय कल्याण संघों के लिए भी इसी तरह की सहायता प्रस्तावित की गई है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2025-26 में 60 हजार ऐसे सौर ऊर्जा संयंत्र और 2026-27 में 70 हजार सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है।

भाषा संजीव जितेंद्र पाण्डेय

पाण्डेय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles