31 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

उत्तर प्रदेश: पुलिस ने देह व्यापार में लिप्त 10 युवतियों सहित 16 लोगों को गिरफ्तार किया

Newsउत्तर प्रदेश: पुलिस ने देह व्यापार में लिप्त 10 युवतियों सहित 16 लोगों को गिरफ्तार किया

कुशीनगर, 26 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में पुलिस ने देह व्यापार से जुड़े एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो होटलों से 10 युवतियों सहित 16 लोगों को गिरफ्तार किया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि ‘पर्ल’ होटल और उत्सव मैरेज लान से इन लोगों को गिरफ्तार किया गया।

अधिकारी ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि होटल संचालक नवीन सिंह सुविधाएं मुहैया कराने के लिए ग्राहकों से पैसे लेता था और पुलिस की सूचना देने के लिए होटल में कर्मचारी भी तैनात किया हुआ था।

उन्होंने बताया कि नवीन सिंह और सीपीएन राव इस संगठित नेटवर्क को चला रहे थे तथा इन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं और अनैतिक व्यापार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।

उन्होंने बताया कि 10 युवतियों (विभिन्न शहरों की) के अलावा गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान श्याम वर्मा (23), अर्पित सिंह (18), अमित सिंह (19), धीरज (22), राजन कुमार यादव (28) और अनिल (19) के रूप में हुई है।

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के पास से आपत्तिजनक सामग्री, शराब, नकदी, चार पहिये वाले दो वाहन समेत अन्य सामान बरामद किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है।

भाषा सं आनन्द जितेंद्र

जितेंद्र

See also  Eton Solutions Secures USD 58M Series C to Bring AI-Driven Wealth Management Technology to the World's Leading Family Offices, PEs and Funds

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles