26.4 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू निवेश आकर्षित करने के लिये जा रहे हैं सिंगापुर

Newsआंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू निवेश आकर्षित करने के लिये जा रहे हैं सिंगापुर

अमरावती, 26 जुलाई (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू राज्य में निवेश आकर्षित करने के प्रयासों के तहत शनिवार रात 11 बजे हैदराबाद से सिंगापुर के लिए रवाना होंगे।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री 26 से 31 जुलाई तक सिंगापुर की छह दिवसीय यात्रा पर रहेंगे।

अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ, उनके 27 जुलाई को स्थानीय समयानुसार सुबह छह बजे सिंगापुर पहुंचने की उम्मीद है।

इसमें कहा गया है, ‘‘आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू शनिवार रात 11 बजे हैदराबाद से सिंगापुर के लिए रवाना होंगे।’’

इस यात्रा के दौरान, नायडू प्रमुख संगठनों के प्रतिनिधियों, प्रमुख व्यक्तियों और उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे।

पहले दिन वह सिंगापुर में दक्षिण पूर्व एशिया तेलुगु प्रवासी कार्यक्रम में भाग लेंगे।

बयान के अनुसार, मलेशिया, इंडोनेशिया, फिलीपीन और थाईलैंड जैसे देशों के तेलुगु उद्योगपतियों, व्यापारिक नेताओं, निवेशकों और पेशेवरों के इसमें भाग लेने की उम्मीद है।

आंध्र प्रदेश अनिवासी तेलुगु सोसाइटी (एपीएनआरटी) द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग 1,500 प्रतिनिधि भाग लेंगे।

भाषा

राजकुमार दिलीप

दिलीप

See also  महाराष्ट्र : विधान भवन के बाहर प्रदर्शन कर रहे जितेंद्र आव्हाड को पुलिस ने बलपूर्वक हटाया

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles