26.6 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

नशीले पदार्थों की तस्करी के आरोप में पांच भारतीय गिरफ्तार

Newsनशीले पदार्थों की तस्करी के आरोप में पांच भारतीय गिरफ्तार

काठमांडू, 26 जुलाई (भाषा) नेपाल के विभिन्न हिस्सों से पिछले 24 घंटों में मादक पदार्थ रखने के आरोप में पांच भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है।

नेपाल पुलिस के स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के प्रवक्ता जनक बहादुर शाही ने बताया कि ब्राउन शुगर ले जा रहे एक तस्कर को पुलिस कार्रवाई के दौरान बाएं पैर में गोली लग गई।

भारत के किशनगंज जिले के 36 वर्षीय मोहम्मद इस्लाम को शनिवार सुबह पूर्वी नेपाल के झापा जिले के भद्रपुर नगर पालिका में पुलिस कार्रवाई के दौरान भागने की कोशिश करते समय गोली मारी गई।

पुलिस ने इस्लाम के पास से 110 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की। उसका भद्रपुर के प्रांतीय अस्पताल में इलाज जारी है।

एक अन्य घटना में भारत के पूर्वी चंपारण निवासी 37 वर्षीय शेख सबीलाख्तर को शनिवार सुबह चितवन जिले के राप्ती नगर पालिका से गिरफ्तार किया गया और उसके पास से 671 किलोग्राम मारिजुआना जब्त किया गया।

नेपाल पुलिस के एक समाचार बुलेटिन के अनुसार, सुरक्षा जांच के दौरान भारतीय पंजीकरण संख्या वाले उसके ट्रक से गांजे के 43 पैकेट बरामद किए गए। सबीलाख़्तर को हिरासत में ले लिया गया है।

तीसरी घटना में झापा जिले के कचनकवल ग्रामीण नगर पालिका से शुक्रवार रात तबसुन आरा समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 58 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई।

भाषा शोभना माधव

माधव

See also  कनाडा की गिल्डन एक्टिववियर 2.2 अरब डॉलर में हेंसब्रांड्स का अधिग्रहण करेगी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles