27.1 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर में भगदड़ मची, छह श्रद्धालुओं की मौत

Newsहरिद्वार में मनसा देवी मंदिर में भगदड़ मची, छह श्रद्धालुओं की मौत

हरिद्वार, 27 जुलाई (भाषा) उत्तराखंड के हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर में रविवार को भगदड़ मच जाने से छह श्रद्धालुओं की मौत हो गयी तथा करीब तीन दर्जन लोग घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि मंदिर मार्ग में भगदड़ मचने से छह लोगों की मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि 35 से अधिक घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से कुछ को उच्च स्वास्थ्य केंद्रों के लिए रेफर किया गया है ।

डोबाल के अनुसार, प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि करंट फैलने की अफवाह से भगदड़ मची।

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना मनसा देवी मंदिर के सीढ़ी वाले मार्ग पर सुबह करीब साढ़े नौ बजे हुई ।

राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना पर दुख जताया है।

मुख्यमंत्री ने एक सोशल मीडिया मंच पर ‘पोस्ट’ साझा करते हुए कहा कि मनसा देवी मंदिर मार्ग में भगदड़ मचने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है।

उन्होंने कहा कि राज्य आपदा प्रतिवादन दल (एसडीआरएफ), स्थानीय पुलिस तथा अन्य बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैं स्थानीय प्रशासन के निरंतर संपर्क में हूं और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। माता रानी से सभी श्रद्धालुओं के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं।’’

भाषा सं दीप्ति अमित सिम्मी

सिम्मी

See also  Ripple (XRP) vs Little Pepe (LILPEPE): Here's Which Cheap Coin Will Give Ethereum a Run for Its Money in the Next Crypto Bull Run

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles