25.8 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

तमिलनाडु में लोगों ने प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से किया स्वागत

Newsतमिलनाडु में लोगों ने प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से किया स्वागत

तिरुचिरापल्ली (तमिलनाडु), 27 जुलाई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अरियालुर जिले में उनके आधिकारिक कार्यक्रम से पहले यहां रविवार को गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

मोदी अरियालुर के गंगईकोंडा चोलपुरम जाने के लिए जब हेलीकॉप्टर तक जा रहे थे, तब सड़क किनारे खड़े बड़ी संख्या में पार्टी समर्थकों एवं आम लोगों ने प्रधानमंत्री की ओर हाथ हिलाकर उनका स्वागत किया और उनके वाहन पर पुष्पवर्षा की।

प्रधानमंत्री ने लोगों की ओर हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया।

प्रधानमंत्री अरियालुर के छोटे से गांव गंगईकोंडा चोलपुरम में प्रतिष्ठित चोल राजा राजेंद्र चोल-प्रथम की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित आदि तिरुवथिरई उत्सव में शामिल होंगे।

भाषा सिम्मी अमित

अमित

See also  महाराष्ट्र में आठ मछुआरों को ले जा रही नौका समुद्र में पलटी, तीन लापता

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles