26.6 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

गाजा में जारी भुखमरी को रोकने के लिए इजराइल ने तीन क्षेत्रों में लड़ाई रोकी

Newsगाजा में जारी भुखमरी को रोकने के लिए इजराइल ने तीन क्षेत्रों में लड़ाई रोकी

दीर अल-बलाह (गाजा पट्टी), 27 जुलाई (एपी) इजराइल ने गाजा में जारी भुखमरी से निपटने के लिए इसके तीन क्षेत्रों में कुछ समय के लिए लड़ाई रोकने की शुरुआत कर दी है।

इजराइल की सेना ने रविवार को घोषणा की कि वह अगले आदेश तक गाजा सिटी, दीर अल-बलाह और मुवासी में प्रतिदिन 10 घंटे तक अपना अभियान रोकेगी।

सेना ने इन क्षेत्रों में अपना अभियान रोकने का फैसला ऐसे समय लिया है जब गाजा में अकाल पड़ने का खतरा बढ़ गया है तथा इजराइल को उसके सैन्य अभियान के कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा था।

एपी प्रीति नेत्रपाल

नेत्रपाल

See also  Young Jazz Pianist Joins 'As It Is' for a Soulful Evening at The Brewery

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles