26.1 C
Jaipur
Thursday, September 4, 2025

दीपिका पादुकोण ने संस्कृति को आकार देने वाली 90 महिलाओं की सूची में शामिल होने पर खुशी जताई

Newsदीपिका पादुकोण ने संस्कृति को आकार देने वाली 90 महिलाओं की सूची में शामिल होने पर खुशी जताई

नयी दिल्ली, 27 जुलाई (भाषा) बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को मानसिक स्वास्थ्य एवं महिला सशक्तीकरण की वकालत के लिए वैश्विक सांस्कृतिक प्रकाशन ‘द शिफ्ट’ की संस्कृति को आकार देने वाली 90 से अधिक महिलाओं की सूची में शामिल किया गया है।

दीपिका (39) के अलावा, इस सूची में गायिका-अभिनेत्री सेलेना गोमज, हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जोली, गायिका बिली इलिश और ओलिविया रोड्रिगो जैसी अन्य लोकप्रिय हस्तियों के नाम भी शामिल हैं।

दीपिका ने रविवार दोपहर अपने ‘इंस्टाग्राम’ हैंडल पर एक पोस्ट के जरिए यह खबर साझा की और लिखा, ‘‘ग्लोरिया स्टीनम और उनके 91 साल के सामाजिक योगदान के सम्मान में, ‘द शिफ्ट’ हमारे भविष्य को आकार देने वाली 90 आवाजों का सम्मान कर रहा है। इस सम्मान के लिए मैं उनकी आभारी हूं।’’

अभिनेत्री पिछले कुछ वर्षों से मानसिक स्वास्थ्य की जागरूकता के लिए काम कर रही हैं। वह ‘लाइव लव लाफ फाउंडेशन ऑर्गनाइजेशन’ की संस्थापक हैं, जिसका उद्देश्य लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के बारे में शिक्षित करना है।

भाषा शफीक रंजन

रंजन

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles