26.3 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

केरल के कांग्रेस नेताओं ने छत्तीसगढ़ में उनके राज्य की नन की गिरफ्तारी पर भाजपा एवं संघ की निंदा की

Newsकेरल के कांग्रेस नेताओं ने छत्तीसगढ़ में उनके राज्य की नन की गिरफ्तारी पर भाजपा एवं संघ की निंदा की

तिरुवनंतपुरम, 27 जुलाई (भाषा) केरल में कांग्रेस ने रविवार को छत्तीसगढ़ में पुलिस द्वारा राज्य (केरल) की दो कैथोलिक नन को कथित रूप से गिरफ्तार किये जाने को लेकर भाजपा और संघ परिवार की कड़ी आलोचना की।

मीडिया में आई खबरों के अनुसार, केरल की इन नन को हाल में छत्तीसगढ़ के एक रेलवे स्टेशन पर मानव तस्करी और जबरन धर्मांतरण कराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल और विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीशन ने इसे भाजपा शासित राज्यों में अल्पसंख्यकों पर हमले का नवीनतम उदाहरण बताया।

वेणुगोपाल ने ‘एक्स’ पर लिखा कि भाजपा शासित राज्यों, चाहे वह छत्तीसगढ़ हो, ओडिशा हो या मध्य प्रदेश, में अल्पसंख्यकों पर हमलों में बेतहाशा वृद्धि हुई है।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘छत्तीसगढ़ के दुर्ग में बजरंग दल के गुंडों द्वारा दो कैथोलिक नन पर किया गया हालिया हमला, सत्ताधारी प्रतिष्ठान द्वारा ऐसे घृणा आधारित अपराधों को दिए जा रहे मौन समर्थन की ओर इशारा करता है।’’

वेणुगोपाल ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इन बदमाशों के लिए कड़ी सजा की मांग की है और संविधान की तत्काल रक्षा करने की आवश्यकता जताई है, ताकि उनके शासन में अल्पसंख्यकों के मौलिक अधिकारों को खतरा न हो।

सतीशन ने भी कहा कि धर्म या जाति के नाम पर लोगों को निशाना बनाना अस्वीकार्य है।

एक फेसबुक पोस्ट में, उन्होंने आरोप लगाया कि केरल की नन पुलिस की क्रूर धरपकड़ का शिकार हुईं।

उन्होंने आरोप लगाया कि नन के खिलाफ ‘भीड़ ने कार्रवाई’ की तथा उनके खिलाफ झूठा मामला दर्ज किया गया।

See also  Agentic AI Unlocks 2X Conversions: Netcore Cloud's 'State of MarTech 2025' Spotlights Early Adopter Advantage

सतीशन ने कहा, ‘‘संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकार सभी के लिए हैं। यह भाजपा या आरएसएस की उदारता नहीं है। छत्तीसगढ़ में झूठे मामले में गिरफ्तार की गई नन को तुरंत रिहा किया जाना चाहिए।’’

भाषा

राजकुमार दिलीप

दिलीप

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles