24.8 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

बादल ने कृपाण-कड़ा के कारण सिख लड़की को राजस्थान के परीक्षा केंद्र में प्रवेश न देने की निंदा की

Newsबादल ने कृपाण-कड़ा के कारण सिख लड़की को राजस्थान के परीक्षा केंद्र में प्रवेश न देने की निंदा की

चंडीगढ़, 27 जुलाई (भाषा) शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने रविवार को दावा किया कि पंजाब के तरनतारन जिले की एक सिख लड़की को जयपुर में राजस्थान न्यायिक सेवा परीक्षा के लिए निर्धारित एक केंद्र में प्रवेश करने से रोक दिया गया क्योंकि वह ‘कड़ा’ पहनी थी और उसके पास ‘कृपाण’ था, जबकि ये दोनों सिख धर्म की पवित्र वस्तुएं हैं।

बादल ने एक बयान में कहा, ‘‘यह अनुच्छेद 25 के तहत प्रदत्त उसके संवैधानिक अधिकारों का घोर उल्लंघन है और उसे अपने धर्म का पालन करने के मौलिक अधिकार से वंचित किया गया है। संविधान के अनुच्छेद 25 में सिख धर्म के अन्य प्रतीकों के साथ-साथ ‘कृपाण’ का भी विशेष उल्लेख है, जिन पर किसी भी प्रकार की रोक नहीं है, यहां तक कि उड़ानों में भी।’’

शिअद प्रमुख ने सिख धर्म के पवित्र प्रतीकों के प्रति अनादर और भेदभाव की बढ़ती घटनाओं पर गंभीर चिंता व्यक्त की और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से देश में लगातार हो रही ऐसी ‘दुखद घटनाओं’ को समाप्त करने के लिए हस्तक्षेप करने का आग्रह किया।

बादल ने एक पत्र में मोदी का ध्यान ताजा घटना की ओर आकर्षित किया जिसमें तरनतारन की गुरप्रीत कौर को जयपुर में स्थित परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से रोक दिया गया।

भाषा

शुभम संतोष

संतोष

See also  शीर्ष अदालत ने उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को आपराधिक मामलों की सुनवाई से रोका

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles