26.3 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

हाथरस में सड़क हादसे में एक कांवड़िये की मौत, एक अन्य घायल

Newsहाथरस में सड़क हादसे में एक कांवड़िये की मौत, एक अन्य घायल

हाथरस (उप्र), 28 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश में हाथरस जिले के मुरसान थाना कोतवाली क्षेत्र में बरेली-मथुरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो मोटरसाइकिल की आपस में टक्कर होने से एक कांवड़िये की मौत हो गई और एक अन्य कांवड़िया घायल हो गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह हादसा रविवार रात को मुरसान थाना क्षेत्र के नगला गोपी गांव और रायक गांव के बीच हुआ।

सादाबाद के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अमित पाठक ने बताया कि बरेली-मथुरा-जयपुर मार्ग पर कावड़ियों की दो मोटरसाइकिल के आपस में टकराने से यह हादसा हुआ।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में एक कावड़िये की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान गुड्डू (30) और घायल की पहचान कुलदीप (24) के रूप में हुई।

पुलिस के अनुसार, राजस्थान के भरतपुर जिले के चक सहना गांव से कुछ युवकों का एक जत्था कासगंज जिले के सोरों से डाक कांवड़ लेकर रविवार रात लौट रहा था।

उसने बताया कि जब ये लोग नगला गोपी गांव और रायक गांव के बीच थे, तभी कांवड़ियों की मोटरसाइकिल आपस में टकरा गईं।

उसने बताया कि इस हादसे में गुड्डू और कुलदीप गंभीर रूप से घायल हो गए और पुलिस ने उन्हें मुरसान के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने गुड्डू को मृत घोषित कर दिया।

भाषा सं आनन्द सिम्मी

सिम्मी

See also  धराली आपदा में 68 लोग लापता: उत्तराखंड

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles