23.8 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

चीन में भूस्खलन से चार लोगों की मौत और आठ लापता

Newsचीन में भूस्खलन से चार लोगों की मौत और आठ लापता

बीजिंग, 28 जुलाई (भाषा) चीन के उत्तरी क्षेत्र में हेबेई प्रांत के एक गांव में सोमवार को भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में चार लोगों की मौत हो गई और आठ व्यक्ति लापता हो गए। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि चेंगदे शहर के लुआनपिंग काउंटी स्थित गांव में भूस्खलन हुआ और राहत एवं बचाव अभियान जारी है।

चीन के जल संसाधन मंत्रालय ने पिछले चार दिनों में हुई भारी बारिश के बाद बीजिंग में बाढ़ नियंत्रण के लिए आपातकालीन कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।

मंत्रालय के अनुसार, बीजिंग के उत्तर-पूर्वी उपनगरों में स्थित मीयुन जलाशय में रविवार को अब तक का सबसे अधिक बाढ़ जल आया। करीब छह दशक पहले यह जलाशय बनाया गया था। इसमें अब से पहले इतना अधिक पानी कभी नहीं आया।

इसने स्थानीय प्राधिकारियों से बारिश के पूर्वानुमान और जल स्तर की निगरानी करने तथा चेतावनी संबंधी सूचना शीघ्र जारी करने का आग्रह किया है।

भाषा प्रीति सिम्मी

सिम्मी

See also  एशिया कप पुरुष हॉकी टूर्नामेंट में पाकिस्तान और ओमान की जगह बांग्लादेश और कजाखस्तान खेलेंगे

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles