27.3 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

राजस्थान में कई जगह भारी बारिश का अनुमान

Newsराजस्थान में कई जगह भारी बारिश का अनुमान

जयपुर, 28 जुलाई (भाषा) मौसम विभाग ने राजस्थान में एक मौसमी प्रणाली के प्रभाव से सोमवार को कई जगह भारी से अति भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है।

विभाग ने बताया कि मध्य प्रदेश के ऊपर बना अवदाब कमजोर होकर कम दबाव का क्षेत्र बन चुका है। इसके असर से राज्य में भारी बारिश हो रही है।

उसने सोमवार को भरतपुर, कोटा एवं उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी एवं अतिभारी और एक-दो स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश की संभावना जताई है। जयपुर, अजमेर, जोधपुर संभाग में भी कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।

विभाग ने बताया कि मंगलवार एवं बुधवार को भरतपुर, जयपुर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में भारी एवं अतिभारी बारिश तथा बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है।

सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले चौबीस घंटे के दौरान कोटा, भीलवाड़ा, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, टोंक, सिरोही, राजसमंद, पाली बूंदी बारां, बांसवाड़ा एवं अजमेर जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश हुई। सबसे अधिक 242 मिलीमीटर बारिश कोटा के रामगंज में दर्ज की गई। भीलवाड़ा के जेतपुरा में 235 मिलीमीटर बारिश हुई।

भाषा पृथ्वी सिम्मी

सिम्मी

See also  Vantage Honored with 'Best Regulated Trading Platform' at Wealth Expo Ecuador 2025

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles