22.7 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

ग्रेटर नोएडा में एक घर में पिता-पुत्री के शव मिले

Newsग्रेटर नोएडा में एक घर में पिता-पुत्री के शव मिले

नोएडा (उत्तर प्रदेश), 28 जुलाई (भाषा) ग्रेटर नोएडा स्थित एक कॉलोनी में सोमवार सुबह एक मकान से पिता-पुत्री के शव बरामद किए गए हैं। पुलिस का शक है कि बेटी की हत्या करने के बाद पिता ने खुदकुशी कर ली। पुलिस के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

प्रवक्ता ने बताया कि कासना थाना पुलिस को गांव सिरसा की नयी कॉलोनी में एक घर में पिता-पुत्री की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की सूचना मिली।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान अशोक कुमार और उनकी बेटी संजना के रूप में हुई है।

प्रवक्ता ने बताया कि अशोक का शव फंदे से लटका मिला जबकि उसकी बेटी का शव कमरे में मिला।

उन्होंने कहा, ‘‘पूछताछ में आसपास के लोगों ने बताया कि संजना का किसी युवक के साथ प्रेम प्रसंग था। इस बात को लेकर अशोक काफी नाराज था।’’

थाना प्रभारी ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि संभवत: कुमार ने पहले बेटी की हत्या की और बाद में खुदकुशी कर ली। उन्होंने बताया कि पुलिस विभिन्न पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं खारी

खारी

See also  चोपड़ा और नदीम पेरिस ओलंपिक के बाद सिलेसिया डायमंड लीग में 16 अगस्त को होंगे आमने-सामने

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles