हैदराबाद, 28 जुलाई (भाषा) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने सोमवार को हैदराबाद में दो दिवसीय खुली सुनवाई और विशेष शिविर की शुरुआत की।
आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति वी. रामसुब्रमण्यन, सदस्य न्यायमूर्ति बी. आर. सारंगी और सदस्य विजया भारती सयानी ने इस कार्यक्रम में शिरकत की।
आयोग ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘एनएचआरसी भारत ने आज हैदराबाद में अपना दो दिवसीय विशेष शिविर और खुली सुनवाई कार्यक्रम शुरू किया, जिससे तेलंगाना में मानवाधिकार उल्लंघन के मामलों का समाधान करके लोगों के दरवाजे तक न्याय पहुंचेगा।।’’
इस अवसर पर राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी, पीड़ित और शिकायतकर्ता मौजूद रहे।
आयोग ने कहा कि सिर्फ मामलों के समाधान ही नहीं बल्कि शिविर सरकारी अधिकारियों और गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) के साथ सार्थक संवाद किए जाने का एक मंच भी है, जिससे उन्हें मानवाधिकारों की रक्षा के प्रति जागरूक करने का कार्य भी किया जा रहा है।
भाषा यासिर अमित
अमित