नयी दिल्ली, 28 जुलाई (भाषा) धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स लिमिटेड को चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में 22 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ है। हालांकि, तिमाही के दौरान कंपनी की आमदनी बढ़ी है।
कंपनी ने एक साल पहले इसी अवधि में 12 लाख रुपये का मुनाफा कमाया था।
सोमवार को एक नियामकीय सूचना में कंपनी ने कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 की अप्रैल-जून तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 785.26 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह 638.62 करोड़ रुपये थी।
धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स लिमिटेड चीनी, देशी शराब और जैव ईंधन कारोबार में है।
वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान, कंपनी ने 2,696.64 करोड़ रुपये की कुल आय पर 14.69 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय