31 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स को जून तिमाही में 22 करोड़ रुपये का घाटा

Newsधामपुर बायो ऑर्गेनिक्स को जून तिमाही में 22 करोड़ रुपये का घाटा

नयी दिल्ली, 28 जुलाई (भाषा) धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स लिमिटेड को चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में 22 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ है। हालांकि, तिमाही के दौरान कंपनी की आमदनी बढ़ी है।

कंपनी ने एक साल पहले इसी अवधि में 12 लाख रुपये का मुनाफा कमाया था।

सोमवार को एक नियामकीय सूचना में कंपनी ने कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 की अप्रैल-जून तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 785.26 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह 638.62 करोड़ रुपये थी।

धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स लिमिटेड चीनी, देशी शराब और जैव ईंधन कारोबार में है।

वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान, कंपनी ने 2,696.64 करोड़ रुपये की कुल आय पर 14.69 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

See also  MINISO Debuts World's First MINISO SPACE at Deji Plaza in Nanjing, Blending Immersive IP Experiences with Luxury Retail

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles