27.2 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

प्रेम प्रसंग के चलते 17 साल की लड़की की हत्या कर शव कब्रिस्तान में दफनाया, परिवार के छह लोग गिरफ्तार

Newsप्रेम प्रसंग के चलते 17 साल की लड़की की हत्या कर शव कब्रिस्तान में दफनाया, परिवार के छह लोग गिरफ्तार

बागपत (उप्र), 28 जुलाई (भाषा) बागपत नें 17 वर्षीय लड़की की उसके परिवार के सदस्यों ने प्रेम प्रसंग के चलते कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी और उसके शव को गुप्त रूप से स्थानीय कब्रिस्तान में दफना दिया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक किशोर को अभिरक्षा में लेकर बाल सुधार गृह भेजा गया है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) सूरज राय ने एक बयान में बताया कि अनुसूचित जाति के 17 वर्षीय किशोर और मुस्लिम समुदाय की किशोरी के बीच प्रेम संबंध था और दोनों 12/13 जुलाई को घर से भागकर हिमाचल प्रदेश चले गए थे, जहां लड़का काम करता है।

बयान के मुताबिक, इस बीच किशोरी के परिजनों को जानकारी मिली तो उसको वापस गांव ले आए।

पुलिस के अनुसार, 22 जुलाई की रात किशोरी की कथित रूप से गला दबाकर हत्या कर दी गई और अगले दिन परिजनों ने उसे टीबी से हुई मौत बताकर गांव के कब्रिस्तान में दफना दिया।

राय ने बताया कि शिकायत मिलने पर पुलिस ने शनिवार को जिलाधिकारी की अनुमति से शव को कब्र से बाहर निकलवाया और दो डॉक्टरों की समिति द्वारा पोस्टमार्टम कराया, जिसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई।

पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान किशोरी के ताऊ की निशानदेही पर मामले का खुलासा हुआ। पुलिस के मुताबिक, अब तक किशोरी के पिता, भाई, ताऊ, चाचा, दो फूफा सहित कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया गया और एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया है। घटना में प्रयुक्त कपड़ा भी बरामद कर लिया गया है।

See also  नायका की मूल कंपनी में बंगा दंपति ने 1,213 करोड़ रुपये में 2.1% हिस्सेदारी बेची, शेयरों में 4% की गिरावट

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रेमी किशोर को घटना के दौरान चोटें आई थीं और वह डर के कारण हिमाचल प्रदेश लौट गया था। उनके मुताबिक, उसे बयान दर्ज कराने के लिए वापस लाया जा रहा है, क्योंकि वह इस घटना का प्रत्यक्षदर्शी है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

भाषा सं आनन्द नोमान

नोमान

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles