23.1 C
Los Angeles
Wednesday, September 3, 2025

हिप्र के नेता प्रतिपक्ष प्रधानमंत्री से मिले, आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए क्षेत्र-विशिष्ट राहत पैकेज की मांग की

Newsहिप्र के नेता प्रतिपक्ष प्रधानमंत्री से मिले, आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए क्षेत्र-विशिष्ट राहत पैकेज की मांग की

(तस्वीरों के साथ)

शिमला, 28 जुलाई (भाषा) हिमाचल प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से राज्य में बादल फटने, अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित लोगों के लिए क्षेत्र-विशिष्ट राहत पैकेज प्रदान करने का आग्रह किया।

ठाकुर ने सोमवार को नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री से मुलाकात की और उन्हें 30 जून को आपदा प्रभावित क्षेत्र में हुए भारी नुकसान से अवगत कराया।

उन्होंने कहा कि राज्य को 1,200 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। सराज विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 1,000 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।

ठाकुर ने एक बयान में कहा कि सराज, नाचन और धरमपुर में 42 लोगों की जान चली गई। अकेले सराज में कुल 29 लोगों की मौत हुई। लगभग 500 घर नष्ट हो गए, जबकि 1,000 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए।

उन्होंने प्रधानमंत्री को बताया कि धरमपुर विधानसभा क्षेत्र का स्याथी गांव पूरी तरह से जलमग्न हो गया है और लोग खुले आसमान के नीचे रातें बिता रहे हैं।

उन्होंने पुनर्निर्माण और पुनर्वास के लिए ‘क्षेत्र-विशिष्ट’ राहत पैकेज का अनुरोध किया। बयान में कहा गया है कि ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने प्रभावित क्षेत्रों में पुनर्निर्माण और पुनर्वास कार्यों में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को कहा, ‘‘देर आए दुरुस्त आए। मुझे खुशी है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के नेतृत्व में भाजपा सांसदों ने हिमाचल प्रदेश के आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए सहायता मांगने के लिए केंद्रीय नेताओं से मुलाकात की।’’

भाषा संतोष दिलीप

दिलीप

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles