प्रतापगढ़ (उप्र), 28 जुलाई (भाषा) प्रतापगढ़ जिले के पट्टी तहसील स्थित रजिस्ट्री कार्यालय परिसर में गोलीबारी में दो लोगों के जख्मी होने की घटना के सिलसिले में पुलिस अधीक्षक ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में कोतवाली पट्टी के प्रभारी निरीक्षक सहित तीन पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) शैलेन्द्र लाल ने बताया कि 21 जुलाई को रजिस्ट्री कार्यालय में बैनामा कराने आए दो लोग गोली लगने से घायल हो गए थे। इस मामले में विकास खंड बेलखरनाथ धाम के ब्लाक प्रमुख सुशील सिंह सहित छह नामजद और कई अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
उन्होंने बताया कि मामले की जांच के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार राय, उप निरीक्षक बैकुंठनाथ पांडेय और उप निरीक्षक संतोष कुमार पासवान को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
भाषा सं राजेंद्र नोमान
नोमान