29.2 C
Jaipur
Tuesday, September 2, 2025

कांग्रेस ने टीसीएस की छंटनी की घोषणा पर चिंता व्यक्त की

Newsकांग्रेस ने टीसीएस की छंटनी की घोषणा पर चिंता व्यक्त की

नयी दिल्ली, 28 जुलाई (भाषा) टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) द्वारा इस साल अपने वैश्विक कार्यबल के लगभग दो प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी किए जाने की खबर पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोमवार को कहा कि इस घोषणा ने एक ‘आर्थिक भूकंप’ ला दिया है और उम्मीद जताई कि यह एक अस्थायी झटका है।

भारत की सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी टीसीएस 12,261 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल रही है, जिसमें प्रभावित होने वाले अधिकतर कर्मचारी मध्य और वरिष्ठ स्तर के हैं। 30 जून, 2025 तक, टीसीएस का कार्यबल 6,13,069 था। कंपनी ने हाल ही में समाप्त हुई अप्रैल-जून तिमाही में अपने कार्यबल में 5,000 कर्मचारियों की वृद्धि की थी।

जयराम रमेश ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा,’भारत का गौरव टीसीएस ने अपने शीर्ष प्रबंधन में दो प्रतिशत की छंटनी की घोषणा करके एक आर्थिक भूकंप ला दिया है।’

उन्होंने कहा, ‘इसका कारण ‘कौशल असंतुलन’ बताया गया है। इसका जो भी अर्थ हो, यह खबर चिंताजनक है और देश केवल यही आशा कर सकता है कि कि यह एक अपवाद बने, न कि कोई चलन।’

भाषा योगेश रंजन

रंजन

See also  KredX's TReDS Platform - DTX and SBI Forge Partnership to Boost Digital Supply Chain Financing in India

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles