24.7 C
Jaipur
Tuesday, September 2, 2025

असम: 20 घुसपैठियों को बांग्लादेश में वापस भेजा गया

Newsअसम: 20 घुसपैठियों को बांग्लादेश में वापस भेजा गया

गुवाहाटी, 28 जुलाई (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि असम पुलिस ने सोमवार को श्रीभूमि जिले से 20 कथित बांग्लादेशी घुसपैठियों को पड़ोसी देश में वापस भेज दिया।

शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘आज असम पुलिस ने श्रीभूमि से 20 अवैध घुसपैठियों को वापस बांग्लादेश भेज दिया है।’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘असम सभी भारतीयों का घर है, न कि उन अवैध विदेशियों का जो राज्य की जनसांख्यिकी को बदलने की कोशिश कर रहे हैं।’

भाषा

योगेश रंजन

रंजन

See also  Swiggy and McDonald's Join Hands to Launch the revolutionary McDonald's Protein Plus Burgers exclusively on the Swiggy app

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles