इडुक्की (केरल), 29 जुलाई (भाषा) केरल में पर्वतीय इडुक्की जिले के पेरुवन्थनम के पास रबड़ के एक बागान में काम कर रहे 64 वर्षीय व्यक्ति की जंगली हाथी के हमले में मंगलवार को मौत हो गयी।
पुलिस ने यहां बताया कि कंजिराप्पल्ली के थम्पलक्कड़ निवासी पुरुषोत्तमन मथम्पा में रबड़ के पेड़ों की कटाई कर रहे थे, तभी अचानक पास के जंगल से एक हाथी वहां पहुंचा।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘पुरुषोत्तमन ने भागने की कोशिश की, लेकिन हाथी ने उन पर हमला कर दिया।’’
अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए कोट्टायम के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया है।
भाषा गोला पवनेश
पवनेश