23.2 C
Jaipur
Thursday, September 4, 2025

दिल्ली: मोबाइल छीनने का विरोध करने पर व्यक्ति की हत्या के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

Newsदिल्ली: मोबाइल छीनने का विरोध करने पर व्यक्ति की हत्या के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 29 जुलाई (भाषा) दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के बदरपुर बस स्टैंड के पास मोबाइल फोन छीनने के प्रयास का विरोध कर रहे 25 वर्षीय एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या करने के आरोप में एक होटल कर्मचारी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान मोहसिन उर्फ नूर (20), दीपक सूर्यवंशी (18) और हिमांशु (21) के रूप में हुई है। वे स्कूटर पर सवार थे।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (दक्षिणपूर्व) ऐश्वर्या शर्मा ने बताया, ‘‘मृतक की पहचान बिहार के पश्चिमी चंपारण निवासी मकबूल अकरम के रूप में हुई है, जो दिल्ली में काम करता था। उसका शव 26 जुलाई को सुबह करीब पांच बजकर 51 मिनट पर बदरपुर बस स्टैंड के पास मिला और शव पर चाकू से घाव किए होने के निशान थे। उसका मोबाइल फोन गायब था, जिससे पुलिस को संदेह है कि हत्या की वजह लूटपाट थी।’’

कोई प्रत्यक्षदर्शी और पहचान दस्तावेज न होने के कारण, पुलिस ने तकनीकी और क्षेत्र-स्तरीय जांच शुरू की तथा भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103(1) (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया।

जांचकर्ताओं ने दिल्ली और फरीदाबाद के एक हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगाला और हत्या से पहले इलाके में घूमते हुए एक स्कूटर का पता लगाया।

उन्होंने बताया कि पुलिस को अर्पण विहार से फुटेज मिली है, जिसमें संदिग्धों के चेहरे नजर आ रहे थे।

पुलिस ने बताया कि खराब हेडलाइट वाले स्कूटर को पुलिस की पकड़ से बचने के लिए लंबा रास्ता अपनाते हुए देखा गया था और यही स्कूटर मामले को सुलझाने में महत्वपूर्ण साबित हुआ।

पुलिस ने एक संदिग्ध की पहचान फरीदाबाद के बसंतपुर स्थित एक होटल के कर्मचारी मोहसिन के रूप में की। उससे पूछताछ के बाद पुलिस को उसके सह-आरोपी दीपक और हिमांशु का पता चला, जो दोनों दिल्ली के मोलरबंद गांव के निवासी हैं।

भाषा यासिर प्रशांत

प्रशांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles