27.3 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

केटी लेडेकी फिर बनी 1,500 मीटर फ्रीस्टाइल की महारानी

Newsकेटी लेडेकी फिर बनी 1,500 मीटर फ्रीस्टाइल की महारानी

सिंगापुर, 29 जुलाई (एपी) केटी लेडेकी ने महिलाओं की 1,500 मीटर फ्रीस्टाइल में अपना दबदबा बरकरार रखते हुए मंगलवार को यहां विश्व तैराकी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता।

लेडेकी ने 15 मिनट 26.44 सेकंड का समय लेकर फिर से साबित कर दिया कि महिलाओं की 1500 मीटर फ्रीस्टाइल में उनका कोई सानी नहीं है। इटली की सिमोना क्वाडरेला ने 15:31.79 मिनट के यूरोपीय रिकॉर्ड के साथ रजत पदक जबकि ऑस्ट्रेलिया की लानी पैलिस्टर ने 15:41.18 मिनट के साथ कांस्य पदक जीता।

लेडेकी ने कहा, ‘‘मुझे यह स्पर्धा बहुत पसंद है। मैंने 2013 में इसी स्पर्धा में अपना पहला विश्व रिकॉर्ड बनाया था।’’

महिलाओं के 1,500 मीटर के इतिहास में 26 सर्वश्रेष्ठ समय में से 25 लेडेकी के नाम पर दर्ज हैं। मंगलवार को उन्होंने पांचवा सबसे तेज समय निकाला जो 2018 में बनाए गए उनके 15:20.48 के विश्व रिकॉर्ड से ज़्यादा दूर नहीं था।

यह विश्व चैंपियनशिप में उनका 22वां स्वर्ण पदक और कुल मिलाकर 28वां पदक था। उन्होंने ओलंपिक खेलों में नौ स्वर्ण पदक सहित कुल 14 पदक जीते हैं। इस तरह से वह ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप में कुल मिलाकर 42 पदक जीत चुकी हैं जिनमें 31 स्वर्ण पदक शामिल हैं।

एपी

पंत आनन्द

आनन्द

See also  Nivea India Pvt Ltd Voted India's Most Trusted Skincare Brand for the Fifth Consecutive Year

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles