नयी दिल्ली, 29 जुलाई (भाषा) विदेशी बाजारों में मजबूती के रुख के बीच मंगलवार को घरेलू तेल-तिलहन बाजार में अधिकांश तेल-तिलहन कीमतें मजबूती के साथ बंद हुईं। साथ ही त्योहारी मांग के कारण सरसों एवं सोयाबीन तेल-तिलहन, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तेल की कीमतें मजबूती दर्शाती बंद हुईं।
दूसरी ओर, कमजोर कामकाज के बीच मूंगफली तेल-तिलहन तथा बिनौला तेल के भाव स्थिर बने रहे।
शिकॉगो और मलेशिया एक्सचेंज में सुधार जारी है।
बाजार सूत्रों ने कहा कि आगामी त्योहारों के मद्देनजर खाद्य तेलों में सबसे सस्ता होने की वजह सोयाबीन तेल की मांग है। इसमें लिवाली बढ़ने तथा स्थानीय डी-आयल्ड केक (डीओसी) की मांग बढ़ने से सोयाबीन तेल-तिलहन के दाम सुधार के साथ बंद हुए। इस कारण से सोयाबीन को पहले जो घाटा झेलना पड़ रहा था वह कम हुआ है। वैसे सही मायने में यह अब भी अपने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से काफी नीचे के हाजिर दाम पर बिक रहा है।
उन्होंने कहा कि इसी तरह कच्ची घानी की बड़ी तेल मिलों ने शाम को सरसों के दाम बढ़ाये जिसकी वजह से सरसों तेल-तिलहन में भी सुधार है। मलेशिया एक्सचेंज के मजबूत रहने से सीपीओ और पामोलीन तेल के दाम में भी सुधार दिखा। दूसरी ओर, सुस्त कारोबार के बीच मूंगफली तेल-तिलहन और बिनौला तेल के दाम स्थिर बने रहे।
तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन – 7,375-7,425 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली – 5,900-6,275 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 14,000 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली रिफाइंड तेल – 2,280-2,580 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 16,250 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 2,675-2,775 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 2,675-2,810 रुपये प्रति टिन।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,150 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,750 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 10,100 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 11,150 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,200 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 12,900 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 11,800 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना – 4,650-4,700 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज- 4,350-4,450 रुपये प्रति क्विंटल।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय