26.4 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

आतंकवादियों का एक-एक कर सफाया किया जा रहा : जम्मू-कश्मीर डीजीपी

Newsआतंकवादियों का एक-एक कर सफाया किया जा रहा : जम्मू-कश्मीर डीजीपी

जम्मू, 29 जुलाई (भाषा) जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नलिन प्रभात ने मंगलवार को कहा कि पूरे क्षेत्र में जारी विभिन्न अभियानों के तहत आतंकवादियों का एक-एक करके सफाया किया जा रहा है।

प्रभात ने जम्मू में एक कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं से कहा, “वे (आतंकवादी) पिछले चार वर्षों से यहां सक्रिय हैं। अभियान लगातार जारी हैं। उनका एक-एक करके सफाया किया जा रहा है।”

डीजीपी क्षेत्र में जारी अभियानों और मारे गए आतंकवादियों की संख्या के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे।

जम्मू-कश्मीर में मौजूदा समय में सक्रिय आतंकवादियों की संख्या के बारे में पूछे जाने पर प्रभात ने कहा कि इन आंकड़ों का खुलासा सार्वजनिक तौर पर नहीं किया जा सकता।

उन्होंने ‘ऑपरेशन महादेव’ से जुड़े सवाल का सीधा जवाब देने से भी परहेज किया और कहा कि देश के शीर्ष नेता पहले ही इस मामले पर बोल चुके हैं।

सेना के विशिष्ट पैरा कमांडो ने सोमवार को श्रीनगर के बाहरी इलाके में एक वन क्षेत्र में मुठभेड़ में पहलगाम आतंकवादी हमले के कथित मास्टरमाइंड और उसके दो सहयोगियों को मार गिराया था।

सुलेमान उर्फ आसिफ, जिसे 22 अप्रैल के पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड माना जाता है, सुरक्षा बलों की ओर से ‘ऑपरेशन महादेव’ के नाम से चलाए गए अभियान के दौरान मारा गया था।

भाषा पारुल पवनेश

पवनेश

See also  एआईएफएफ की तकनीकी समिति की बैठक बुधवार को, मुख्य कोच पद के दावेदार तय होंगे

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles