27.2 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

कोटक ने गेंदबाज की जगह हरफनमौला खिलाड़ी के चयन को सही ठहराया

Newsकोटक ने गेंदबाज की जगह हरफनमौला खिलाड़ी के चयन को सही ठहराया

(तस्वीरों के साथ) … भरत शर्मा …

लंदन, 29 जुलाई (भाषा) भारत के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा श्रृंखला में टीम में विशेषज्ञ गेंदबाज की जगह हरफनमौला खिलाड़ियों को तरजीह देने के फैसले का बचाव करते हुए कहा कि मैच जीतने के लिए 20 विकेट लेना जितना जरूरी है उतना ही जरूरी बड़ा स्कोर खड़ा करना भी है। भारत के प्रमुख स्पिनर कुलदीप यादव श्रृंखला के दौरान बेंच पर बैठे रहे, क्योंकि टीम ने विकेट लेने वाले गेंदबाज के बजाय हरफनमौला को प्राथमिकता दी। इस श्रृंखला के मैचों में शारदुल ठाकुर और नीतीश कुमार रेड्डी भारत के आठवें क्रम के बल्लेबाज रहे हैं। शारदुल ने ओल्ड ट्रैफर्ड में 11 ओवर फेंके और पहली पारी में 41 रनों की अहम पारी खेली। कोटक के जवाब से लगा कि टीम बृहस्पतिवार से शुरू हो रहे पांचवें टेस्ट मैच में भी इसी संयोजन के साथ मैदान पर उतरेगी। उन्होंने कहा, ‘‘देखिए, मैच जीतने के लिए आपको बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों का संतुलन चाहिये होता है। जैसे 20 विकेट लेना जरूरी है उसी तरह 550-600 रन बनाना भी उतना ही महत्वपूर्ण है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने एजबेस्टन में इसलिए जीत हासिल की क्योंकि हमने उतने रन बनाए थे। ऐसे में दोनों में संतुलन रखना जरूरी है। अगर कप्तान और कोच और टीम प्रबंधन को लगता है कि एक गेंदबाज को बढ़ाना फायदेमंद होगा, तो वे ऐसा करेंगे।’’ बल्लेबाजी कोच ने कहा कि रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर के रूप में दो स्पिन ऑलराउंडर होने के कारण शारदुल जैसे छठे गेंदबाजी विकल्प को कम ओवर मिलने की संभावना है। उन्होंने कहा, ‘‘जब आप पांच गेंदबाजों के साथ खेलते हैं, तो सभी गेंदबाज लगभग बराबर ओवर डालते हैं। लेकिन जब छह गेंदबाजों के साथ खेलते हैं, तो कुछ गेंदबाजों को कम ओवर मिलेंगे। ऐसे में आपके पास अगर छठा गेंदबाज हरफनमौला है तो आप जानते हैं कि वह बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में योगदान देगा।’’ भाषा आनन्द पंतपंत

See also  Pocket HRMS unveils smHRty® 4.0 - 1st Multilingual smHRt® Chatbot for Digital Bharat that goes Beyond Answering Questions!

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles