25.4 C
Jaipur
Tuesday, September 2, 2025

अमेरिका में जून के दौरान रोजगार के अवसर घटकर 74 लाख रहे

Newsअमेरिका में जून के दौरान रोजगार के अवसर घटकर 74 लाख रहे

वाशिंगटन, 29 जुलाई (एपी) अमेरिका में जून माह के दौरान रोजगार के अवसर घटकर 74 लाख रह गए, जो मई के 77 लाख रोजगार अवसरों की तुलना में कम हैं।

अमेरिकी श्रम विभाग ने मंगलवार को जून महीने के रोजगार आंकड़े जारी किए। रोजगार अवसरों में आई यह गिरावट श्रम बाजार में जारी सुस्ती को दर्शाती है।

रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले महीने छंटनी के आंकड़ों में खास बदलाव नहीं आया लेकिन नौकरी छोड़ने वाले लोगों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई।

विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा 2022 एवं 2023 के दौरान ब्याज दरों में 11 बार की गई बढ़ोतरी के लंबित प्रभाव और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्यापार नीतियों से पैदा हुई अनिश्चितता से कंपनियां नई भर्तियों को लेकर सतर्क हो गई हैं।

श्रम विभाग शुक्रवार को जुलाई महीने में भर्तियों एवं बेरोजगारी के आंकड़े जारी करेगा। इसमें बेरोजगारी दर 4.1 प्रतिशत से बढ़कर 4.2 प्रतिशत होने का अनुमान है।

इस साल अबतक अमेरिकी अर्थव्यवस्था में औसतन हर महीने 1.3 लाख रोजगार जुड़े हैं। यह पिछले वर्ष के 1.68 लाख और कोविड के बाद 2021-23 के दौरान औसतन चार लाख रोजगार से बहुत कम है।

एपी प्रेम प्रेम अजय

अजय

See also  ग़ालिब से गुलज़ार तक: हिंदुस्तान के शहरों का नक्शा पेश करतीं 375 कविताएं

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles