28.5 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

शिलांग लाजोंग ने डूरंड कप में रंगदाजीद एफसी को 3-1 से हराया

Newsशिलांग लाजोंग ने डूरंड कप में रंगदाजीद एफसी को 3-1 से हराया

शिलांग, 29 जुलाई (भाषा) शिलांग लाजोंग एफसी ने मंगलवार को यहां 134वें डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के ग्रुप-ई मुकाबले में अपने स्थानीय प्रतिद्वंद्वी रंगदाजीद एफसी को 3-1 से हराया।

मेघालय स्थित दोनों क्लबों के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबले को देखने के लिए हजारों की संख्या में प्रशंसक यहां के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में मौजूद थे।

शिलांग लाजोंग ने बेहतर तालमेल और आक्रामक तेवर के दम पर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। टीम ने इससे पहले मलेशिया आर्म्ड फोर्सेज एफटी को 6-0 से हराया था।

भाषा आनन्द पंत

पंत

See also  Bisleri's 'Bottles for Change' Drives Plastic Circularity at Puri Rath Yatra 2025

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles