26.2 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

उप्र: राकेश टिकैत ने एसआईआर का समर्थन किया, मायावती को किसानों के लिए ‘नंबर वन मुख्यमंत्री’ बताया

Newsउप्र: राकेश टिकैत ने एसआईआर का समर्थन किया, मायावती को किसानों के लिए ‘नंबर वन मुख्यमंत्री’ बताया

सुलतानपुर, 29 जुलाई (भाषा) भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने मंगलवार को बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का समर्थन किया और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती को किसानों के लिए ‘नंबर वन मुख्यमंत्री’ करार दिया।

टिकैत ने यहां एक निजी कार्यक्रम से इतर एसआईआर का समर्थन करते हुए संवाददाताओं से कहा, “जो बाहर से हैं उन्हें समस्या होगी, जो वहां (बिहार) से हैं उन्हें कोई समस्या नहीं होगी।”

भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने 24 जून को बिहार में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कराने के निर्देश जारी किए थे।

आयोग के मुताबिक, गहन पुनरीक्षण का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची में शामिल हों ताकि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।

टिकैत ने एक सवाल पर कहा, “मायावती किसानों के लिए ‘नंबर वन मुख्यमंत्री’ थीं। उन्होंने गन्ना किसानों के लिए बेहतर काम किया था। योगी (आदित्यनाथ) जी को भी किसानों के लिए बेहतर काम करके नंबर वन बनना चाहिए।”

भाषा सं. सलीम जितेंद्र

जितेंद्र

See also  Top High-Paying Affiliate Programs in the Finance Niche

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles