31 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

मणिपुर: निर्वाचन अधिकारियों ने प्रस्तावित एसआईआर पर छह जिलों के राजनीतिक दलों के साथ बैठक की

Newsमणिपुर: निर्वाचन अधिकारियों ने प्रस्तावित एसआईआर पर छह जिलों के राजनीतिक दलों के साथ बैठक की

इंफाल, 29 जुलाई (भाषा) निर्वाचन अधिकारियों ने जुलाई में मणिपुर के छह जिलों में मतदाता सूचियों के प्रस्तावित विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर राजनीतिक दलों के साथ बैठकें कीं। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि ये बैठकें नोनी, उखरूल, कामजोंग, कांगपोकपी और थौबल जिलों और काकचिंग जिले के हियांगलाम और सुगनू विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित की गईं।

उन्होंने बताया कि बैठकों का आयोजन जिला निर्वाचन अधिकारियों (डीईओ) ने किया था।

अधिकारी ने बताया कि एसआईआर पर जिला स्तरीय बैठकों के दौरान मतदान केंद्रों के युक्तिसंगत निर्धारण और बूथ-स्तरीय एजेंटों की नियुक्ति पर चर्चा की जा रही है।

उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों को मतदाता घोषणा के लिए स्वीकार्य दस्तावेजों पर सुझाव देने और चुनाव संबंधी चिंताओं को उठाने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि डीईओ राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को यह आश्वासन भी दे रहे हैं कि उनके सुझावों पर विचार किया जाएगा।

संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी रामानंद नोंग्मीकापम ने 25 जुलाई को इंफाल में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक भी की।

भाषा सुरभि नेत्रपाल

नेत्रपाल

See also  Pudu Robotics Launches PUDU MT1 Vac: AI-powered Robotic Sweeper & Vacuum Sets New Standard for Commercial Dry Cleaning

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles