23.8 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

गुरुग्राम: मुठभेड़ के बाद तीन लुटेरे गिरफ्तार

Newsगुरुग्राम: मुठभेड़ के बाद तीन लुटेरे गिरफ्तार

गुरुग्राम, 29 जुलाई (भाषा) गुरुग्राम के वजीरपुर गांव में डकैती की कथित फिराक में घूम रहे तीन लोगों को मुठभेड़ के के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि उनमें से एक को गोली लगने के बाद अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस ने गिरफ्तार लुटेरों के पास से एक अवैध पिस्तौल और कारतूस बरामद किए।

इसने कहा कि जिस मोटरसाइकिल से वे रेलवे अंडरपास तक गए और राहगीरों को लूटने के लिए छिपे, उसे भी जब्त कर लिया गया।

पुलिस के मुताबिक, उपनिरीक्षक सुमित कुमार के नेतृत्व में एक टीम ने उन्हें रुकने की चेतावनी दी लेकिन अपराधियों ने मौके से भागने की कोशिश की, जिसके बाद मुठभेड़ हुई।

इसने कहा, “आरोपियों द्वारा गोलीबारी किये जाने पर जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी दो गोलियां चलाईं, जिनमें से एक गोली एक आरोपी के पैर में लगी।”

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजस्थान के खैरथल जिले के तकिया की ढाणी गांव के मूल निवासी 25 वर्षीय श्रवण उर्फ सोनू, अलवर के बामडोली गांव के रहने वाले 20 वर्षीय मंगत सिंह और 19 वर्षीय प्रिंस के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि घायल श्रवण उर्फ सोनू का अभी अस्पताल में इलाज जारी है।

गुरुग्राम पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, “आरोपी श्रवण के खिलाफ राजस्थान के विभिन्न जिलों में हत्या के प्रयास, डकैती और वाहन चोरी के लगभग 25-30 मामले दर्ज हैं।”

उन्होंने बताया कि तीनों के खिलाफ सेक्टर 10 थाने में मामला दर्ज किया गया है।

भाषा जितेंद्र नेत्रपाल

See also  लोकसभा में राष्ट्रीय खेल शासन विधेयक, राष्ट्रीय डोपिंग रोधी (संशोधन) विधेयक पारित

नेत्रपाल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles