( तस्वीर सहित )
नयी दिल्ली, 30 जुलाई (भाषा) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा और केरल के कुछ अन्य पार्टी सांसदों ने छत्तीसगढ़ में दो कैथोलिक ननों की गिरफ्तारी के खिलाफ बुधवार को संसद परिसर में प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहा है।
प्रियंका गांधी, कांग्रेस सांसद हिबी ईडेन, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी के सांसद एन के प्रेमचंद्रन और कई अन्य सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया। उन्होंने ‘ईसाइयों पर अत्याचार बंद करो’ के नारे लगाए।
केरल के वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी ने कहा, ‘‘केरल की कुछ ननों के साथ बहुत बुरा व्यवहार किया गया। दोनों पर उन अपराध का आरोप लगाया गया जो उन्होंने किया ही नहीं। उनके साथ मारपीट की गई और फिर छत्तीसगढ़ पुलिस उन्हें अपने साथ ले गई। हम अल्पसंख्यकों पर इस तरह के हमलों का विरोध कर रहे हैं।’’
दुर्ग में रेलवे पुलिस अधिकारी ने रविवार को बताया था कि बजरंग दल के एक स्थानीय पदाधिकारी की शिकायत पर नन प्रीति मेरी और वंदना फ्रांसिस के साथ सुकमन मंडावी नामक एक तीसरे व्यक्ति को 25 जुलाई को दुर्ग रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया था।
बजरंग दल के पदाधिकारियों ने ननों पर नारायणपुर की तीन लड़कियों का जबरन धर्म परिवर्तन कराने और उनकी तस्करी करने का आरोप लगाया था।
भाषा हक
हक मनीषा
मनीषा