31.7 C
Jaipur
Friday, August 29, 2025

राजस्थान के अनेक इलाकों में भारी बारिश जारी

Newsराजस्थान के अनेक इलाकों में भारी बारिश जारी

जयपुर, 30 सितंबर (भाषा) राजस्थान के अनेक जिलों में लगातार भारी बारिश हो रही है जिससे निचले इलाकों में पानी भर गया है और बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं।

मौसम विभाग ने बुधवार को भी अनेक जिलों में अति भारी बारिश का ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है। राजधानी जयपुर में सुबह से ही रुक रुक कर बारिश हो रही है।

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार बुधवार सुबह तक बीते चौबीस घंटे में पूर्वी राजस्थान में अनेक जगह भारी से अत्यंत भारी बारिश हुई। सर्वाधिक बारिश खंडार (सवाई माधोपुर) में (230.0 मिलीमीटर) दर्ज की गई। इसके अलावा मलारना डूंगर में 22 सेंटीमीटर, टोंक के निवाई में 17 सेंटीमीटर, बारां के शाहाबाद में 16 सेंटीमीटर, कोटा के पीपल्दा में 11 सेंटीमीटर, दौसा में 10 सेंटीमीटर, झालावाड़ के मनोहर थाना में 10 सेंटीमीटर बारिश हुई।

मौसम विभाग ने बुधवार को भी बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, कोटा और प्रतापगढ़ में अति भारी बारिश का ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है जबकि अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर व जयपुर सहित एक दर्जन से अधिक जिलों में भारी बारिश का ‘येलो अलर्ट’ है।

जधानी जयपुर में सुबह से ही रुक रुक हो रही बारिश से अनेक जगह जलभराव हो गया जिससे लोगों को परेशानी हुई। भारी बारिश को देखते हुए कई जिलों में विद्यालयों में छुट्टी कर दी गई है।

मौसम विभाग ने कहा कि राज्य में भारी बारिश अभी जारी रहेगी। बुधवार एवं बृहस्पतिवार को भरतपुर, जयपुर एवं अजमेर संभाग में कहीं-कहीं भारी और अतिभारी बारिश होने तथा बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश होगी। बीकानेर, अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मध्यम से भारी बारिश का दौर एक अगस्त तक जारी रहने का अनुमान है। हालांकि राज्य में भारी बारिश की गतिविधियों में दो अगस्त से कमी होगी।

See also  VISION & IMAGE SHANGHAI 2025 Open in July.

भाषा पृथ्वी सिम्मी

सिम्मी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles