अमरावती/हैदराबाद, 30 जुलाई (भाषा) आंध्र प्रदेश के कथित रूप से 3,500 करोड़ रुपये के शराब घोटाले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने हैदराबाद के पास एक फार्महाउस से बुधवार को 11 करोड़ रुपये नकद जब्त किए। एक आधिकारिक सूत्र ने यह जानकारी दी।
सूत्र ने बताया कि आरोपी वरुण पुरुषोत्तम ने इस घोटाले में अपनी भूमिका ‘स्वीकार’ की और महत्वपूर्ण जानकारी का खुलासा किया, जिसके बाद छापेमारी की गई और छिपे हुए नकदी भंडार का पता चला।
उसने बताया, “पुरुषोत्तम की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसआईटी ने छापेमारी की और हैदराबाद के बाहरी इलाके स्थित फार्महाउस से 11 करोड़ रुपये नकद जब्त किए।”
सूत्र ने बताया कि यह हजारों करोड़ रुपये का घोटाला है और इसमें मुखौटा कंपनियां बनाने, रिश्वतखोरी और राजनीतिक संरक्षण के पहलू शामिल हैं।
एक अन्य सूत्र ने बताया कि टीम हाल में की गई छापेमारी के दौरान उजागर हुए वित्तीय लेनदेन और राजनीतिक संबंधों पर बारीकी से नजर रख रही है जिससे इस मामले में जल्द ही और गिरफ्तारियां और जब्ती होने की संभावना है।
पुलिस के अनुसार, यह कथित शराब घोटाला युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) की पिछली सरकार के दौरान 2018 से 2024 के बीच हुआ था।
भाषा प्रीति सिम्मी
सिम्मी