ठाणे, 30 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में बुधवार सुबह पटरी टूटने के कारण लोकल ट्रेन सेवाएं लगभग एक घंटे तक प्रभावित रहीं।
अधिकारियों ने कहा कि पटरी टूटने के कारण मध्य रेलवे मार्ग पर बदलापुर और वांगनी के बीच सेवाएं प्रभावित हुईं।
मध्य रेलवे ने एक विज्ञप्ति में बताया कि ट्रेन को कुछ मिनट के लिए रोक दिया गया और फिर मरम्मत का काम शुरू किया गया।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि सुबह आठ बजकर 23 मिनट पर ट्रेन सेवाएं बहाल कर दी गईं।
भाषा सिम्मी
सिम्मी