बरेली (उप्र), 30 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के बहेड़ी क्षेत्र में शादी का झांसा देकर लोगों को लूटने और देह व्यापार करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करके चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि गिरोह की सरगना एक युवती द्वारा अपने ही गिरोह के सदस्य पर धर्म छिपाकर शादी करने, मांस खिलाने और देह व्यापार कराने के आरोप में बहेड़ी थाने में दर्ज कराया गया मुकदमा फर्जी पाया गया।
क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बुधवार को बताया कि कोलकाता निवासी चंदा नामक युवती ने अपने ही गिरोह के सदस्य पर धर्म छिपाकर फर्जी शादी करने, मांस खिलाने, जबरन गर्भपात कराने और देह व्यापार में धकेलने का आरोप लगाकर बख्तावर नामक व्यक्ति और उसके परिजन के खिलाफ गत 23 जुलाई को मुकदमा दर्ज कराया था।
उन्होंने बताया कि मामले की जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि चंदा एक गिरोह चलाती है जिसमें बख्तावर उसके साथ काम करता है। उन्होंने बताया कि चंदा धोखाधड़ी करके शादी करती थी और शादी की रात ही सभी जेवर और नकदी लेकर फरार हो जाती थी।
सिंह ने बताया कि इसी तरह लोगों को फंसाकर लूटी गई रकम के बंटवारे को लेकर आपसी विवाद की वजह से चंदा ने गिरोह के अपने साथी बख्तावर पर झूठे आरोपों में मुकदमा दर्ज कराया था।
उन्होंने बताया कि मामले की जांच के दौरान पुलिस ने बख्तावर के साथ-साथ गिरोह के तीन अन्य सदस्यों राजवीर, ताहिर और गुड्डू को मंगलवार को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि पुलिस चंदा की तलाश कर रही है।
सिंह ने बताया कि रुद्रपुर की रहने वाली चंदा इस गिरोह की सरगना है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा गिरोह की एक अन्य सदस्य को गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है।
भाषा सं. सलीम देवेंद्र
देवेंद्र