22.6 C
Los Angeles
Wednesday, September 3, 2025

संप्रग सरकार ने राजनीतिक इच्छाशक्ति नहीं होने के कारण आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की : नड्डा

Newsसंप्रग सरकार ने राजनीतिक इच्छाशक्ति नहीं होने के कारण आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की : नड्डा

नयी दिल्ली, 30 जुलाई (भाषा) राज्यसभा में बुधवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला और आरोप लगाया कि 2004 से 2014 के बीच 10 साल की अवधि में उसने आतंकवादी घटनाओं के बाद कोई कार्रवाई नहीं की क्योंकि उसमें राजनीतिक इच्छाशक्ति नहीं थी।

राज्यसभा में सदन के नेता नड्डा ने कहा कि राजनीतिक इच्छाशक्ति नहीं होने के कारण तत्कालीन मनमोहन सिंह सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की लेकिन अब देश में राजनीतिक इच्छाशक्ति से भरी हुयी नरेन्द्र मोदी सरकार है। उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक या आपेशन सिंदूर से स्पष्ट होता है कि सरकार की इच्छाशक्ति से कुछ भी संभव है। उन्होंने कहा कि सेना पहले भी थी और आज भी है लेकिन उसे आदेश राजनीतिक नेतृत्व को देना होता है।

नड्डा उच्च सदन में ‘‘पहलगाम में आतंकवादी हमले के जवाब में भारत के मजबूत, सफल एवं निर्णायक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विशेष चर्चा’’ में भाग ले रहे थे। नड्डा ने कहा कि कांग्रेस पाकिस्तान के साथ संघर्षविराम के लिए तैयार होने को लेकर भाजपा नीत केंद्र सरकार पर समर्पण करने का आरोप लगा रही है लेकिन उसे पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए।

उन्होंने 2004-14 के बीच देश के विभिन्न हिस्सों में हुई आतंकवादी घटनाओं की क्रमवार चर्चा की और दावा किया कि तत्कालीन संप्रग सरकार ने उस समय कोई कार्रवाई नहीं की और उसका कदम ‘डोजियर’ भेजने जैसे कदम तक ही सीमित रहा।

नड्डा ने तत्कालीन मनमोहन सिंह सरकार के कार्यकाल को अमावस्या और मौजूदा सरकार के कार्यकाल को पूर्णिमा करार देते हुए कहा कि इस सरकार का संकल्प है और आतंकवादी और उन्हें संरक्षण देने वाले- दोनों को नहीं बख्शा जाएगा।

उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में आतंकवाद के साथ बातचीत और संधि भी चलती रही जबकि इस सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते और न ही आतंकवाद एवं व्यापार साथ-साथ हो सकते।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सरकार के संकल्प को स्पष्ट कर दिया है और उसी के अनुरूप कार्रवाई भी की है।

भाजपा नेता ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि आपरेशन सिन्दूर की कामयाबी भाजपा की नहीं बल्कि देश की कामयाबी है और इस पर विपक्ष को भी खुश होना चाहिए।

भाषा अविनाश माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles