25.4 C
Jaipur
Tuesday, September 2, 2025

उत्तर प्रदेश में पिछली सरकार ने एमएसएमई क्षेत्र की अनदेखी की: मुख्यमंत्री

Newsउत्तर प्रदेश में पिछली सरकार ने एमएसएमई क्षेत्र की अनदेखी की: मुख्यमंत्री

(तस्वीर के साथ)

लखनऊ, 30 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को पिछली राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए उन पर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र के महत्व की अनदेखी करने का आरोप लगाया।

मुख्यमंत्री ने यहां ‘युवा कॉन्क्लेव’ का उद्घाटन करने के बाद कहा, ”राज्य में बड़े पैमाने पर एमएसएमई इकाइयां थीं और पहले से ही हर जिले और हर कस्बे के आसपास उनके क्लस्टर मौजूद थे लेकिन पिछली सरकार इस क्षेत्र के महत्व को नहीं समझ पाई।”

उन्होंने कहा, ”जिनकी सोच सिर्फ अपने परिवारों तक सीमित थी और जिन्होंने सत्ता हथियाने के लिए समाज को बांटने पर जोर दिया, वे राज्य की सबसे बड़ी युवा आबादी के भविष्य के बारे में कैसे सोच सकते हैं।”

आदित्यनाथ ने किसी पार्टी का नाम लिए बगैर यह आरोप लगाया कि पिछली सरकारें राज्य के एमएसएमई उद्योग को बंद करने की साजिश का हिस्सा थीं।

उन्होंने कहा, ”पिछली सरकार की गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार और बेईमानी ने लोगों को पलायन करने पर मजबूर कर दिया था।”

आदित्यनाथ ने कहा कि बड़े पैमाने के उद्योग बंद हो रहे हैं और कारीगर परेशान हैं और दूसरे काम की तलाश में लगे हैं।

मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की पहल का जिक्र करते हुए कहा, ”वर्ष 2017 में सत्ता में आने के बाद हमने एक समिति बनाई और ‘एक ज़िला एक उत्पाद’ (ओडीओपी) योजना शुरू की। आज ओडीओपी योजना पूरे देश में एक ब्रांड बन गई है।”

सरकारी सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री युवा योजना का लाभ पाने वाले राज्य भर के युवा इस सम्मेलन में शामिल हुए। इस योजना के तहत युवाओं को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए सरकार की तरफ से छोटे ऋण दिए जाते हैं।

See also  Himadri Speciality Chemical Ltd Honoured with the Golden Peacock Award for Occupational Health & Safety 2025

भाषा सलीम नरेश प्रेम

प्रेम

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles