(भरत शर्मा)
लंदन, 30 जुलाई (भाषा) कप्तान शुभमन गिल ने ओवल के मुख्य क्यूरेटर ली फोर्टिस से तीखी बहस के बाद गौतम गंभीर का बचाव करते हुए कहा कि भारतीय कोच को पिच का मुआयना करने का पूरा अधिकार था ।
भारत के अभ्यास सत्र के दौरान मंगलवार को फोर्टिस ने भारतीय कोचिंग स्टाफ को मुख्य पिच से ढाई मीटर दूर रहने के लिये कहा जबकि उन्होंने जॉगर्स और रबर स्पाइक वाले जूते पहन रखे थे ।
गंभीर को यह बोलते सुना गया ,‘‘ तुम्हें हम में से किसी को यह बताने की जरूरत नहीं है कि क्या करना है । तु्म्हे इसका अधिकार नहीं है । तुम बस एक मैदानकर्मी हो, और कुछ नहीं ।’’
गिल से पांचवें और आखिरी टेस्ट से पहले जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा ,‘‘ जो कल हुआ, वह गैर जरूरी था ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ कोच को विकेट देखने का पूरा अधिकार है । समझ में नहीं आया कि क्यूरेटर इसकी अनुमति क्यो नहीं देगा । अगर आपने रबर के स्पाइक्स पहन रखे हैं या नंगे पैर हैं तो दिक्कत नहीं होनी चाहिये । पता नहीं उन्होंने क्यो रोका । पिछले चार मैचों में तो ऐसा कोई मसला नहीं हुआ था ।’’
उसी दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट और कार्यवाहक कप्तान ओली पोप को मुख्य पिच पर खड़े देखा गया जब वे बल्लेबाजी का छद्म अभ्यास कर रहे थे ।
भाषा मोना नमिता
नमिता