नयी दिल्ली, 30 जुलाई (भाषा) सरकार ने लोकसभा में बुधवार को कहा कि आईएएस, आईपीएस और अन्य अधिकारियों को सेवानिवृत्ति के बाद सेवा विस्तार असाधारण परिस्थितियों में और जनहित में दिया जाता है।
कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने उस प्रश्न के लिखित उत्तर में यह बात कही है, जिसमें पिछले पांच वर्षों के दौरान सेवा विस्तार पाने वाले भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) और भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के अधिकारियों की संख्या का विवरण मांगा गया था।
सिंह ने कहा, ‘‘अखिल भारतीय सेवा (मृत्यु सह सेवानिवृत्ति लाभ) नियमावली, 1958 में निहित प्रावधानों के अनुसार, अखिल भारतीय सेवाओं से संबंधित अधिकारियों को असाधारण परिस्थितियों में एवं जनहित में सेवा विस्तार दिया जाता है।’’
हालांकि, उत्तर में पिछले पांच वर्षों में दिए गए सेवा विस्तार की संख्या का उल्लेख नहीं किया गया है।
भाषा सुरेश वैभव
वैभव