मुंबई, 30 जुलाई (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को यह स्पष्ट करना चाहिए कि भारत-पाकिस्तान संघर्ष विराम को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावे झूठे हैं या नहीं।
उन्होंने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अगर ट्रंप गलत हैं तो प्रधानमंत्री को उनके दावों का खंडन करना चाहिए।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा पहलगाम हमले के बाद प्रधानमंत्री मोदी पर अपनी छवि बचाने के लिए सशस्त्र बलों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाने और ट्रंप के भारत-पाकिस्तान संघर्ष विराम के दावों का खंडन करने की चुनौती देने के एक दिन बाद यह बयान आया है।
चव्हाण ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी राहुल गांधी के पूछे गए सवालों का सीधा जवाब देने में विफल रहे। प्रधानमंत्री मोदी को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या संघर्ष विराम के बारे में ट्रंप के बार-बार किए गए दावे झूठे हैं। अगर ट्रंप गलत हैं, तो मोदी उनका खंडन क्यों नहीं कर रहे हैं?”
कांग्रेस नेता ने केंद्र सरकार से स्पष्टीकरण मांगा कि क्या ऐतिहासिक शिमला समझौता रद्द कर दिया गया है?
उन्होंने साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा संसद में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर दिए गए हाल के बयानों पर भी स्पष्टीकरण की मांग की।
भाषा जितेंद्र देवेंद्र
देवेंद्र