22.6 C
Los Angeles
Wednesday, September 3, 2025

छत्तीसगढ़ के रायपुर में खुलेगा एपीडा का क्षेत्रीय कार्यालय

Newsछत्तीसगढ़ के रायपुर में खुलेगा एपीडा का क्षेत्रीय कार्यालय

रायपुर, 30 जुलाई (भाषा) केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने रायपुर में कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) का क्षेत्रीय कार्यालय खोलने की स्वीकृति प्रदान की है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात को प्रोत्साहन देने की दिशा में छत्तीसगढ़ को एक बड़ी सौगात मिली है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश की राजधानी में एपीडा का क्षेत्रीय कार्यालय खुलने से छत्तीसगढ़ के किसानों, उत्पादकों और निर्यातकों को अनेक लाभ एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगे। अब उन्हें प्रशिक्षण, प्रमाणन, पैकेजिंग, मानकीकरण और निर्यात संबंधी सेवाओं के लिए अन्य राज्यों के कार्यालयों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा।

उन्होंने बताया कि एपीडा कार्यालय से फल, सब्ज़ियां, चावल, भौगोलिक संकेकत (जीआई) टैग वाले उत्पाद, मोटे अनाज (मिलेट्स) और अन्य कृषि उत्पादों का सीधे अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में निर्यात आसान होगा। इससे उत्पादों को उचित दाम, व्यापारियों को नए बाज़ार, और राज्य को वैश्विक मंच पर पहचान मिलेगी।

अधिकारियों ने बताया कि एपीडा द्वारा चलाए जा रहे निर्यात संवर्धन, कौशल विकास और सब्सिडी योजनाओं का लाभ अब छत्तीसगढ़ के किसान, स्टार्टअप और सूक्ष्म, लघु ‍एवं मझोले उद्यम (एमएसएमई) को सहजता से मिल सकेगा।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री साय ने इस ऐतिहासिक पहल पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के किसानों और उत्पादकों को अब वैश्विक बाजार से जोड़ने का मजबूत माध्यम मिल गया है। यह कार्यालय न केवल कृषि निर्यात को प्रोत्साहन देगा, बल्कि राज्य की आर्थिक समृद्धि की दिशा में भी एक निर्णायक कदम सिद्ध होगा।

साय ने कहा है कि यह उपलब्धि छत्तीसगढ़ को ‘वोकल फॉर लोकल टू ग्लोबल’ की दिशा में एक अग्रणी राज्य बनाएगी और समृद्ध कृषि उत्पादों के निर्यात के लिए क्षेत्र में नए अवसरों के द्वार खोलेगी।

भाषा संजीव जितेंद्र अनुराग

अनुराग

अनुराग

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles