25.8 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

अमेरिका के 25 प्रतिशत शुल्क से भारत की आर्थिक वृद्धि दर पर असर पड़ेग्रा : विशेषज्ञ

Newsअमेरिका के 25 प्रतिशत शुल्क से भारत की आर्थिक वृद्धि दर पर असर पड़ेग्रा : विशेषज्ञ

नयी दिल्ली, 30 जुलाई (भाषा) अमेरिकी आयात पर 25 प्रतिशत शुल्क और जुर्माना लगाने के फैसले से भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर प्रभावित होगी। विशषज्ञों ने यह आशंका जताई है।

उन्होंने उम्मीद जताई कि अमेरिका के साथ चल रहे ‘‘पारस्परिक रूप से लाभकारी’’ व्यापार समझौते के ज़रिये इस नुकसान को कम किया जा सकता है।

विशेषज्ञों ने कहा कि अगर शुल्क में बढ़ोतरी जारी रही, तो समुद्री उत्पाद, दवा, कपड़ा, चमड़ा और वाहन जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर सीधा असर पड़ सकता है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक अगस्त से भारत से आने वाले सभी सामान पर 25 प्रतिशत शुल्क और रूस से सैन्य उपकरण और कच्चा तेल खरीदने को लेकर जुर्माना लगाने की घोषणा की है।

यह आश्चर्यजनक घोषणा भारतीय अधिकारियों द्वारा यह कहने के एक दिन बाद आई है कि एक अमेरिकी दल 25 अगस्त से व्यापार समझौते पर बातचीत के लिए भारत का दौरा करेगा।

इक्रा की मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर ने कहा कि जब अमेरिका ने शुरुआत में शुल्क लगाए थे, तो हमने निर्यात में मामूली वृद्धि और निजी पूंजीगत व्यय में देरी का अनुमान लगाते हुए वित्त वर्ष 2025-26 के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) विस्तार के अपने अनुमान को घटाकर 6.2 प्रतिशत कर दिया था।

नायर ने कहा, ‘‘अमेरिका द्वारा अब प्रस्तावित शुल्क (और जुर्माना) हमारे अनुमान से ज़्यादा है, और इसलिए यह भारत की जीडीपी वृद्धि के लिए एक बाधा बन सकता है। नकारात्मक प्रभाव की सीमा, लगाए गए जुर्माने के आकार पर निर्भर करेगी।’’

ईवाई इंडिया के व्यापार नीति प्रमुख अग्नेश्वर सेन ने कहा कि यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि दोनों देश एक व्यापक व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के लिए सक्रिय रूप से बातचीत कर रहे हैं।

See also  Tredence Named a Leader in ISG's 2025 Provider Lens™ Assessment for Retail & CPG Analytics Services

सेन ने कहा, ‘‘…हमारे साझा हितों और सहयोग के इतिहास को देखते हुए, दोनों पक्ष इन विवादास्पद मुद्दों को रचनात्मक रूप से हल करने और निकट भविष्य में एक पारस्परिक रूप से लाभकारी समझौते पर पहुंचने में सक्षम होंगे।’’

एलारा कैपिटल की अर्थशास्त्री गरिमा कपूर ने कहा कि 25 प्रतिशत शुल्क दर निश्चित रूप से एक नकारात्मक घटनाक्रम है क्योंकि इसकी तुलना वियतनाम, इंडोनेशिया और फिलिपीन जैसे समकक्ष देशों की कम दरों से की जा सकती है, जो श्रम-प्रधान उत्पादों और इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं की समान श्रेणी में भारत के साथ प्रतिस्पर्धा करते हैं।

ग्रांट थॉर्नटन भारत में भागीदार और आर्थिक सलाहकार सेवाओं के प्रमुख ऋषि शाह ने कहा कि रूस-यूक्रेन वार्ता को लेकर बढ़ती बयानबाजी को देखते हुए, किसी न किसी रूप में प्रतिकूल घटनाक्रम की आशंका है।

उन्होंने कहा कि दो मूलभूत पहलुओं पर ज़ोर देना ज़रूरी है, पहला यह कि आज के तेज़ी से बदलते वैश्विक परिदृश्य में नीतिगत रुख़ शायद ही कभी अंतिम होता है। दूसरा, बाज़ार लगातार उल्लेखनीय अनुकूलन क्षमता प्रदर्शित करते हैं, प्रतिकूल परिस्थितियों में भी, आर्थिक क्षेत्र नवाचार करते हैं और नए संतुलन बनते हैं।

शाह ने आगे कहा, ‘‘अंततः, विकास की गति को बनाए रखना वैश्विक परिदृश्य में आर्थिक साझेदारियों को गहरा करते हुए नवाचार करने की क्षमता पर निर्भर करेगा। वर्तमान स्थिति तेज़ी से बहुध्रुवीय होती विश्व व्यवस्था में हमारे बहुस्तरीय तालमेल वाले दृष्टिकोण की रुख को पुष्ट करती है।’’

अर्थ भारत ग्लोबल मल्टीप्लायर फ़ंड के कोष प्रबंधक नचिकेता सावरिकर के अनुसार, भारत सरकार इस शुल्क दर से आश्चर्यचकित नहीं होगी क्योंकि चीन जैसे उसके समकक्ष देशों पर यह 30 प्रतिशत है।

See also  चंदौली में कोचिंग संचालक ने नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म किया

फाउंडेशन फॉर इकनॉमिक डेवलपमेंट के संस्थापक-निदेशक राहुल अहलूवालिया ने कहा कि 25 प्रतिशत शुल्क वियतनाम और चीन जैसे प्रतिस्पर्धी देशों की तुलना में भारत की स्थिति ‘और भी खराब’ कर देगा। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि भारत को व्यापार नीति पर अमेरिका के साथ समझौता करने का लक्ष्य रखना चाहिए।

चॉइस ब्रोकिंग में संस्थागत इक्विटीज़ के शोध प्रमुख उत्सव वर्मा ने कहा कि निवेशक सावधानी और आशावाद के मिश्रण के साथ अपनी रणनीतियों का पुनर्मूल्यांकन करेंगे।

कपड़ा, दवा और वाहन कलपुर्जो जैसे क्षेत्रों पर सबसे अधिक प्रभाव पड़ने की आशंका है और अल्पावधि में निवेशकों की रुचि कम हो सकती है।

उन्होंने कहा कि हालांकि, व्यापार वार्ता में हालिया प्रगति एक रचनात्मक मार्ग का संकेत देती है, और ‘‘हमारा मानना है कि व्यापार समझौता अंततः हो जाएगा, बशर्ते दोनों देश आवश्यक राजनीतिक इच्छाशक्ति दिखाएं।’’ उन्होंने कहा कि कई निवेशकों को उम्मीद है कि शुल्क दर अंततः 15 प्रतिशत के आसपास स्थिर हो जाएगी।

मेडिकल टेक्नोलॉजी एसोसिएशन ऑफ इंडिया के चेयरमैन पवन चौधरी ने कहा कि भारत पर भारी शुल्क लगाने की ट्रंप की घोषणा चिंताजनक है और आर्थिक रूप से अल्पकालिक प्रतीत होती है।

उन्होंने आगे कहा कि एक संप्रभु राष्ट्र होने के नाते, भारत राष्ट्रीय हित और दीर्घकालिक रणनीतिक प्राथमिकताओं के आधार पर रक्षा और ऊर्जा के क्षेत्र में स्वतंत्र निर्णय लेता है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles