20.5 C
Los Angeles
Wednesday, September 3, 2025

चीन ने जनसांख्यिकीय संकट से निपटने के लिए 12 अरब अमेरिकी डॉलर की बाल देखभाल सब्सिडी की घोषणा की

Newsचीन ने जनसांख्यिकीय संकट से निपटने के लिए 12 अरब अमेरिकी डॉलर की बाल देखभाल सब्सिडी की घोषणा की

(केजेएम वर्मा)

बीजिंग, 30 जुलाई (भाषा) चीन ने दपंतियों को अधिक बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित करने के वास्ते बुधवार को 90 अरब युआन (लगभग 12.6 अरब अमेरिकी डॉलर) के आवंटन की घोषणा की, क्योंकि देश जन्म दर में गिरावट के कारण गहराते जनसांख्यिकीय संकट से जूझ रहा है।

चीन के वित्त मंत्रालय ने कहा कि इस वर्ष केंद्रीय बजट में बाल देखभाल सब्सिडी जारी करने के लिए आवंटन किया जाएगा।

मंत्रालय के अधिकारी गुओ यांग ने प्रेस वार्ता में बताया कि यह निधि स्थानीय सरकारों को सब्सिडी जारी करने में सहायता करेगी, जो वितरित की जाने वाली कुल राशि का लगभग 90 प्रतिशत है।

सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ की खबर के अनुसार, यह कदम देश में हाल ही में शुरू किए गए राष्ट्रव्यापी बाल देखभाल सब्सिडी कार्यक्रम के बाद उठाया गया है, जिसके तहत तीन वर्ष से कम आयु के प्रत्येक बच्चे के लिए प्रति वर्ष 3,600 युआन (लगभग 500 अमेरिकी डॉलर) का मानक निर्धारित किया गया है।

इस कदम से प्रति वर्ष दो करोड़ से अधिक परिवारों को लाभ मिलने की उम्मीद है।

घटती जन्म दर, कामकाजी उम्र की आबादी में गिरावट और बढ़ती जीवन प्रत्याशा के कारण चीन में जनसांख्यिकीय दबाव बढ़ रहा है। इस जनसांख्यिकीय संकट के लिए सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा दशकों पहले अपनाई गई ‘एक बच्चा’ नीति को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।

भाषा शफीक नेत्रपाल

नेत्रपाल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles